AIN NEWS 1: बता दें दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया अब सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इस मामले में पूछताछ करेगी. इसके लिए 16 अप्रैल यानी आज की तारीख मुकर्रर की गई है. केजरीवाल को मिले सीबीआई के इस समन पर उनके ‘गुरु’ अन्ना हजारे की भी प्रतिक्रिया आई है. एक इंटरव्यू में अन्ना हजारे ने कहा, ‘अगर कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए.
जाने की ‘क्या बोले अन्ना हजारे
अन्ना हजारे ने इससे आगे कहा, जब अरविंद केजरीवाल मेरे साथ थे तो ऐसा कोई नहीं नहीं था, जब मैंने उनसे यह नहीं कहा कि विचार, आचार साफ रखो और शुद्ध रास्ते से ही चलना है. आप के ऊपर बुराई का दाग नहीं लगना चाहिए. मुझे इस चीज को लेकर दुख होता है कि मनीष सिसोदिया जैसा शख्स जेल में है. खुद का नहीं बल्कि हमेशा देश का भला होना चाहिए.
दरअसल,सीबीआई ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला के मामले में रविवार को जांच में शामिल होने के लिए अब तलब किया. एजेंसी के टॉप अधिकारियों की एक टीम केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वे आरोपी विजय नायर और समीर महेंद्रू के बीच कथित कॉल के बारे में ही केजरीवाल से पूरी तरह से पूछताछ करेंगे.
जाने अब तक जांच में क्या सामने आया
इस जांच एजेंसी के मुताबिक, नायर ने इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू की केजरीवाल के साथ एक बैठक का इंतजाम किया था और जब बैठक की बात नहीं बनी तो दोनों के लिए अपने फोन पर उसने फेसटाइम के जरिए एक वीडियो कॉल का भी इंतजाम किया और वीडियो कॉल में केजरीवाल ने कथित तौर पर महेंद्रू को बताया कि नायर उसका ही लड़का था और महेंद्रू को उस पर पूरी तरह भरोसा करना चाहिए और उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए.
यह भी आरोप लगाया गया है कि महेंद्रू ने राधा इंडस्ट्रीज के अकाउंट में ही लगभग 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस इंडस्ट्रीज के असली मालिक दिनेश अरोड़ा हैं और वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के काफ़ी करीबी हैं. सीबीआई की एफआईआर में नामजद एंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट फर्म ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर की ओर से महेंद्रू ने कथित तौर पर सिसोदिया के एक और अन्य सहयोगी अर्जुन पांडे को लगभग 2 से 4 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान किया था. सीबीआई इस मामले में पहले ही एक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और वे अब इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं.