Sunday, November 24, 2024

रैपिड रेल: राजधानी दिल्ली मे तैयार हुई रेलवे की सबसे बड़ी सुरंग, यहां 180 KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 नई दिल्ली : बता दें रैपिड रेल और सुरंग से यात्रा करने की राह देख रहे यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. रैपिड रेल के ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरिडोर पर दिल्ली खंड में पहली रेल सुरंग तैयार हो चुकी है. केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी और NCRTC के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में सुरंग बनावाई गयी है. पिछले साल जनवरी में इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. सुरंग का व्यास कुल 6.5 मीटर तक दर्ज किया गया है. बता दें कि, इस सुरंग की Length आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक लगभग तीन किलोमीटर है. इसके बाद से आनंद विहार से वैशाली के बीच दो किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है.

जाने बेहद जटिल था इस सुरंग के बनने का काम

NCRTC के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस खंड में सुरंग बनाने का काम काफी ज्यादा कठिन और काफ़ी चुनौतियों से भरा हुआ था. न्यू अशोक नगर की ओर बढ़ते हुए यह सुरंग मौजूदा मेट्रो स्टेशन के पाइलिंग ढांचों के अलावा एक्सप्रेस-वे, पटपड़गंज और खिचड़ीपुर में बनी बड़ी बड़ी इमारतों की नींव के बहुत करीब से गुजरी है.

जाने यहां 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी रैपिड रेल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सुरंग में Rapid Train 180 Km प्रति घंटे की गति के साथ मे दौड़ेगी. इन दोनों दिशाओं में ही आने-जाने के लिए दिल्ली में ये चार सुरंग बना दी गई है. आनंद विहार से वैशाली की ओर लगभग 1.5 और एक किलोमीटर तक की सुरंग पूरी तरह बना दी है. आनंद विहार से खिचड़ीपुर के अलावा आनंद विहार से वैशाली के बीच में भी दो किमी लंबी समानांतर सुरंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है. दूसरी सुरंग में इस दिशा में ही लगभग 2.5 किलोमीटर तक काम Complete हो गया है.

जाने इसके बनने से सड़कों से वाहनों की भीड़ काफ़ी कम होगी

केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने भी जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड रेल परिचालन से NCR में लगभग सभी सड़कों पर वाहनों की भीड़ में काफ़ी कमी होगी. यह परियोजना एनसीआर में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करने की दिशा में एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. इससे यहां होने वाले वायु प्रदूषण से भी काफ़ी राहत प्राप्त होगी.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads