Saturday, November 23, 2024

खुशखबरी पानी से चलने वाली कार भारत पहुंची, जानिये कब से शुरू होगी सेल, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से छुटकारा मिलेगा

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1:Delhi आपके मन में महंगे पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की वजह से एक बार तो ख्याल आया होगा की काश यह कार हवा य पानी ने कियू नहीं चल सकती । उस दिन आपको पक्का ईश्वर ने तथास्तु बोल दिया होगा।और आज आपकी वह बात सच साबित हो रही है।अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें कार चलाने वालों के लिए बड़ी कठिनाई बनी हुई है । पेट्रोल का खर्च बहुत ज्यादा ही होने लगा है व्यक्ति की जेब पर भारी है देश के परिवहन मंत्री नितिन गटकरी ने कहा कि वह दिल्ली में उस कार को चलाएंगे, जिससे की लोगों को यकीन हो पाए की पानी से भी कोई कार आसानी से चल सकती है। अब पानी से भी हरी हाइड्रोजन (Green Hydrogen) क़ो हासिल करना संभव है। देश की सरकार आने वाले भविष्य और इस हरित हाइड्रोजन की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।विज्ञानं इतना आगे निकल गया है आपको जान कर खुशी होंगी कि अब पानी से चलने वाली कार का फॉर्मूल ढूंढ लिया है। पानी से चलने वाली पहली कार भारत भी आ चुकी है। मगर फिलहाल ये मार्केट में सेल के लिये नहीं आई है। इस कार (Car) के आम लोगो के लिए भारतीय बाज़ार में आने में कितना समय लगेगा ये अभी जानने का विषय है।बताते चले केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि उनकी ग्रीन हाइड्रोजन पर बसें, ट्रक और कार चलाने की योजना बन रही है। यह ग्रीन हाइड्रोजन शहरों में सीवेज के पानी (Sewage Water) और ठोस कचरे का इस्तेमाल करके ही बनाई जाएगी। गडकरी द्वारा नागपुर में शुरू की गई 7 साल पुरानी एक परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि जहां सीवेज के पानी को अब नागपुर अपना सीवेज पानी महाराष्ट्र सरकार के बिजली संयंत्र को ही बेचता है और एक साल में लगभग 325 करोड़ रुपए की कमाई भी करता है।नितिन गडकरी के मुताबिक ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों में इसी पानी का इस्तेमाल किया जायेगा। इसे ऐसे समझे की पहले पानी से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को अलग किया जाता है और फिर ग्रीन हाइड्रोजन तैयार कर ली जाती है। इस योजनामें भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और एनटीपीसी जैसी सरकारी नवरत्न कंपनियां भी अपना पूरा योगदान दे रही है।फिलहाल सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली एक कार ही मंगवाई है। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते ही नितिन गड़करी ने कहा कि ​लोग मेरी बात पर यकीन नहीं कर रहे हैं अभी , लेकिन ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली एक कार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है। गडकरी ने कहा कि लोगों को यकीन दिलवाने के लिए मैं खुद उस कार की सवारी कर के जनता क़ो दिखूंगा ।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads