AIN NEWS 1: ‘क्या आपको रत्ती भर की तमीज नहीं है?’ आपने यह कहावत तो जरूरी सुनी ही होगी. यह कहावत बोलते वक्त क्या किसी को यह नहीं मालूम है कि आखिर रत्ती का क्या मतलब हो सकता है. चलिए आज हम आपको इस एक नई चीज के बारे में बतलाते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को रत्ती के बारे में यह जानकारी है कि किसी भी पूरे हिस्से का सबसे छोटा वाला भाग को ही रत्ती कहते है. इस वजह से ही लोग इसे अपने बातों में ही यूज करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आखिर रत्ती शब्द आया कहां से आया और इसका यूज भी कैसे किया जाता है. सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक यूजर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए नाम पूछा.
जाने क्या आपको पता है रत्ती का मतलब?
ट्विटर पर @SushmaDwive_59 नाम की एक महिला ने तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मित्रों, कोई बता सकता है इसका नाम.” चलिए अब हम आपको सबसे पहले यह बताते हैं कि आखिर अंग्रेजी में इसे क्या कहते हैं? इसे अंग्रेजी में Rosary Pea कहते हैं, जबकि इसका वैज्ञानिक नाम तो Abrus precatorius है. इसका वजन इतना हल्का होता है कि इसे सोने-चांदी को तौलने में ही यूज करते हैं. इस वजह से भी उक्त कहावत का काफ़ी यूज किया जाता है. कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने सही जवाब दिया और इस मुहावरे को बचपन में भी काफ़ी यूज करते आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं.
जाने पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “इसका नाम रत्ती है और सोना या चांदी तौलने के लिये माप के रूप में ये रत्ती ही उपयोग में लायी जाती थी.” एक अन्य यूजर ने और अधिक जानकारी देते हुए लिखा, “रत्ती, इसकी खासियत यह है कि हर एक दाने का वजन बिल्कुल समान होता है. बीते जमाने में सोना तौला जाता था. 1 कैरेट 200 मिलीग्राम, पांच कैरेट एक ग्राम, एक रत्ती 121.48 मिली ग्राम, 4 रत्ती 486 मिलीग्राम और 8 रत्ती 972 मिलीग्राम.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “इसका नाम रत्ती है. इसकी यह विशेषता है कि इसके सारे दाने वजन में एक समान होते हैं.”