AIN NEWS 1: बता दें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सितंबर के महीने में पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना था. लेकिन अब पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसको लेकर साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्‍तान मे नहीं जाएगी. ऐसे में ये टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है. इन सब के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है.इस टूर्नामेंट से अब पाकिस्तान टीम की भी छुट्टी हो सकती है.

जाने पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा एशिया कप 2023!

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल का अपना सुझाव दिया लेकिन भारतीय बोर्ड ने इसमें अभी हामी नहीं भरी थी. वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर भी बीसीसीआई का ही साथ दिया है. वहीं, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पाकिस्तान में इस एशिया कप का आयोजन नहीं होता है तो बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है. बता दें कि PCB के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था कि अगर ACC मेंबर हाईब्रीड प्लान को नहीं स्वीकारते हैं तो फिर पाकिस्तान इस एशिया कप से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा.

जाने साल 2008 के बाद नहीं किया PAK दौरा

भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान खेलने अब तक नहीं गई है. 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम आखिरी बार ही पाकिस्तान गई थी. दोनों पड़ोसी देशों ने आखिरी बार 2012 में सीमित ओवरों की बाइलेटरल सीरीज खेली थी. जब पाकिस्तान ने तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों के लिए भारत की यात्रा तो की थी. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का दौरा ज़रूर किया है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया भी इस बार पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.

जान ले न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया था एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को ही सौंपी गई थी, लेकिन राजनीतिक हालात कुछ ठीक नहीं होने की वजह से ये टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू यूएई में ही खेला गया था. ऐसे में बीसीसीआई इस साल भी एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर पर ही कराना चाहता है. आपको बता दें एशिया कप 2023 50 ओवर के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here