AI खा जाएगा करोड़ों नौकरियां

AI के जनक ने दी चेतावनी 

IBM खत्म करेगी 7500 नौकरियां

AIN NEWS 1: दुनिया में जिस तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है उससे लोगों की जिंदगी आसान होती जा रही है। लेकिन टेक्नोलॉजी के इन फायदों के साथ साथ नुकसान भी काफी सारे हैं। ताजा मिसाल है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की… जिसका दखल तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। ये कई ऐसे काम कर सकती है जो अभी तक केवल इंसान कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इसके असर से चलते बड़ी तादाद में लोगों की नौकरियां जा सकती हैं। अब इसके संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं। दिग्गज कंपनी IBM इसकी तैयारी कर रही है। AI कंपनी में कम से कम 7800 लोगों की जगह लेगी।

AI खा जाएगा करोड़ों नौकरियां

IBM के मुताबिक कंपनी का अनुमान है कि आने वाले बरसों में AI के साथ बदले जा सकने वाले रोल्स के लिए हायरिंग रोक दी जाएगी। इसके असर से एचआर और अकाउंटिंग जैसे बैक-ऑफ़िस फ़ंक्शंस में नौकरियों पर सबसे ज्यादा गाज गिरेगी। AI से आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां जाने की आशंका हाल ही में आई गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में भी जताई गई थी। इसके मुताबिक आने वाले बरसों में अमेरिका और यूरोप में करीब 300 मिलियन नौकरियां जा सकती हैं। IBM मौजूदा समय में ग्लोबल लेवल पर करीब 2.6 लाख कर्मचारियों को रोजगार देता है। इनमें से एक तिहाई भारत में हैं।

AI के जनक ने दी चेतावनी 

हालांकि कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट और कस्टमर फेसिंग रोल के लिए हायरिंग का काम जारी रखेगी। इस साल कंपनी ने तिमाही में करीब 7 हजार लोगों को जोड़ा है। AI के गॉडफादर माने जाने वाले जॉर्ज हिंटन ने पिछले हफ्ते गूगल में अपनी नौकरी छोड़ दी है। हिंटन ने AI को मानवता के लिए वरदान की जगह खतरा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म हो जाएंगी और समाज में तेजी से गलत सूचनाएं फैलेंगी। एआई आधारित कई प्रोडक्ट को विकसित करने में हिंटन की अग्रणी भूमिका रही है। उन्‍होंने गूगल के AI विकसित करने के प्रोजेक्‍ट पर करीब एक दशक तक काम किया लेकिन अब उन्‍होंने इस तकनीक के खतरों के बारे में आगाह किया है। उन्होंने इसको विकसित करने को अपनी भूल माना है। लेकिन ये भी कहा है कि अगर वो ना करते तो कोई और इसको करता।

IBM खत्म करेगी 7500 नौकरियां

इसके पहले वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम ने AI के इस्तेमाल से 5 साल में 2 फीसदी नौकरियों में कमी आने की आशंका जताई थी। WEF के मुताबिक 2027 तक टेक्नोलॉजी और डिजिटाइजेशन से 1.4 करोड़ नौकरियां के खत्म होने का अनुमान है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने AI के दुनिया पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताते हुए कहा था कि इससे सभी कंपनियों के सभी प्रोडक्ट्स प्रभावित होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि AI Technology के लिए समाज को सामूहिक रूप से तैयार करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here