AIN NEWS 1: आज कल सोशल मीडिया पर जंगल के खूंखार शिकारी टाइगर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मध्य प्रदेश में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क का ही बताया जा रहा है। इस वायरल क्लिप में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि टाइगर घास चर रहे कुछ मवेशियों में से एक को उसने अपना शिकार बना लिया है, और जब वह उसे खींचकर झाड़ियों के पीछे ले कर जा रहा होता है तो वह वहा जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों के वाहनों के सामने से ही गुजरता है।

ऐसे में लोग इस अद्भुत दृश्य को अपने अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। जी हां, टाइगर इस भारी-भरकम मवेशी को गर्दन से ही दबोचकर घसीटते हुए ले जाता हुआ साफ़ नजर आता है। इस बेहतरीन दृश्य को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जयंत शर्मा ने भी अपने कैमरे में कैप्चर किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए उन्होने दुनिया के साथ इसे साझा किया, जिसे देखकर लोग बोले टाइगर का कोई भी मुकाबला नहीं है।

यहां देखे विडियो

यह अद्भुत नजारा वहा पर फोटोग्राफर जयंत शर्मा (@Jayanth_Sharma) ने 21 मई, रविवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

उन्होंने अपने इस कैप्शन में लिखा – बांधवगढ़ का यह युवा नर टाइगर मवेशियों का शिकार करने में उस्ताद है। इसे लोग ‘झामोल नर’ (Jhamol Male) के नाम से भी पहचानते हैं। वह शिकार को लेकर झाड़ियों में छिप जाता है, ताकि आराम से उसके मांस का लुत्फ उठा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here