दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा की संविधान बचाने के लिए यें आंदोलन शुरु किया है. पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट को नही मानते है. उन्होने ने सविधान को बदल दिया है.
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के राम लीला मैदान में आज आम आदमी पार्टी की रैली हो रही है. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया . कहा कि तानाशाही को खत्म करना है. और आगे कहा कि यह आंदोलन संविधान को बचाने के लिए है. केजरीवाल ने केद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकरा दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैंसले को खारिज कर दिया. इस फैसलो को खारिज करने के लिए हमने कपिल सिब्बल को आमंत्रित किया है. मैं कपिल सिब्बल का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं
पीएम मोदी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 12 साल पहले हम इसी रामलीला मैदान में एक साथ एकत्रित हुए थे। और इसी मंच पर एक-एक तानाशाह को हटाने के लिए एकत्रित हुए है. जैसे तानाशाही को खत्म करने के लिए एकत्रित हुए थे . और सरकार को उंखाड फेका था. देश के पीएम ने देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले को खारिज कर दिया. देश के पीएम कहते है कि मै सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूं पीएम को इतना अंहकार है कि वो सुप्रीम कोर्ट को नही मानते .
राजधानी दिल्ली के अंदर नही चलेगा जनतंत्र !
केजरीवाल ने कहा कि पीएम को इतना अंहकार है कि वो सुप्रीम कोर्ट कोर्ट को नही मानते है, इसी को तानाशाही और हिटलशाही कहते हैं. पीएम मोदी कहते है कि मै सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानता हूं. अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नही चलेगा और दिल्ली के अंदर एलजी सरकार चलाएंगे. पीएम मोदी ने देश के संविधान को बदल दिया है.
भारतीय जनता पार्टी रोज करती हैं मेरा अपमान
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले मेरा रोज अपमान करते हैं. मुझे गालियां देते हैं. लेकिन मैं इसे नहीं सुनता. देश के सारे लोग आपके साथ हैं. दिल्ली की जनता के साथ हैं. दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी को संसद की सातों सीट दीं और कहा कि आप देश संभालो आम आदमी पार्टी को 67 सीटें दीं और कहा कि केजरीवाल तुम दिल्ली संभालो. पीएम मोदी कहते हैं मैं आपने स्कूल नहीं बनने दूंगा. अस्पताल में दवाइयां बंद करवा दीं. मोदी ने देश का बेड़ा गर्ग कर दिया है. देश में मंहगाई बढ़ गई है.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा का समझ ही नहीं आ रहा है देश कैसे चलेगा. आप लोगों ने कोई समझदार पीएम मोदी बनाया होता तो समझ में आता कि 2000 का नोट आएगा कि जाएगा. 21 साल हो गए पीएम मोदी का राज करते-करते, आज मैं चैंलेज करता है कि मोदी के 21 साल और मेरे 8 साल देख लो किसने अच्छा काम किया.