Ainnews1: आप शाकाहारी हैं और अक्सर ट्रेनों से यात्रा करते हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़े . जी हां, अब सफर के दौरान पूरी तरह सात्विक खाना मिलेगा . दरअसल, इंडियन रेलवे की सब्सिडियरी IRCTC ने इस्कॉन के साथ एक करार किया है. अब सात्विक खाने के इच्छुक यात्री इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट गोविंदा से खाना मंगा सकेंगे.इस्कॉन और आईआरसीटीसी के बीच हुए इस करार के तहत अभी पहले चरण में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह सुविधा शुरू की जा रही है. आने वाले समय में इस सुविधा को देश के दूसरे स्टेशनों मे भी शुरू किया जा सकता है . रेलवे के अलग-अलग जोन में इस सुविधा के शुरू होने के बाद सात्विक खाना खाने वालों को बेहद प्रसंता होंगी .कई बार देखा गया कि लंबे सफर के दौरान पूर्णतया शाकाहारी भोजन करने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी होती है. जो यात्री प्याज और लहसुन तक भी नहीं खाते, उन्हें अक्सर सात्विक खाने की दिक्कत महसूस होती है. कुछ यात्रियों को पेंट्री कार से मिलने वाले भोजन की शुद्धता पर भी शक रहता है वे उसे खाने से परहेज करते थे. लेकिन अब ऐसे यात्रियों को परेशानी देखते हुऐ रेलवे ने ये करार किया है .लंबी दूरी की यात्रा में इस तरह की दिक्कत और भी ज्यादा रहती है. अब ऐसे यात्रियों की परेशानी खत्म करने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से यह कदम लिया गया है. अब ट्रेन में यात्रा करने वाले गोविंदा रेस्टोरेंट से ही सीधे खाना मंगा सकते हैं.आईआरसीटीसी की तरफ से कहा गया कि धार्मिक यात्रा पर जाने वालें लोगों को ध्यान में रखकर यह सर्विस अब शुरू की गई है. पहले चरण में यदि अच्छा रिस्पांस मिलता है तो इसका स्वरूप बढ़ाया जायेगा . मेन्यू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली की वेज बिरयानी, पनीर से बनी डिशेज, नूडल्स, दाल मक्खनी समेत कई सात्विक डिश शामिल होंगी हैं.यदि आप इस सर्विस का फायदा उठाकर सफर में सात्विक भोजन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर भी इसे बुक कर सकेंगे. यात्रियों को ट्रेन छूटने से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर के साथ ऑर्डर करना पड़ेगा . इसके बाद सात्विक भोजन आपकी सीट पर ही पहुंच जाएगा.