बीजेपी का सीएम केजरीवाल पर पलटवार, पूछा- पहले आप ये बताएं DTC का कैसा है हाल?
देश की राजधानी दिल्ली में शायद ही ऐसा कोई दिन होता होगा जब भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में जुबानी तीर नहीं चलते होंगे. कहने का मतलब यह है कि दिन प्रतिदिन दिल्ली में दोनों प्रमुख दलों के सियासी तेवर ज्यादा सख्त नजर आते जा रहें हैं.
एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी परिवहन और रेलवे की सुविधाओं को लेकर आमने-सामने हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जहां रेल सफर के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, तो वहीं दिल्ली बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को राजधानी के डीटीसी बसों में यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के मामले में घेरा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा है और कहा है कि अच्छी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया है. आज अगर आप एसी कोच का भी रिजर्वेशन लेंगे तो बैठने या सोने की जगह नहीं मिलेगी. AC और स्लीपर कोच जनरल से भी बदतर हो चुके हैं इन्हें सरकार चलानी नहीं आती. इसके बाद उन्होंने सवाल पूछते हुए यह भी ट्वीट किया कि जिससे ट्रेन नहीं चलती वो देश कैसे चलाएंगे? इसके अलावा, दिल्ली सीएम ने इस विषय पर आधारित कुछ और ट्वीट को रिट्वीट भी किया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
BJP का सवाल- डीटीसी पर कब ध्यान देंगे आप?
आम आदमी पार्टी के रेल असुविधा पर उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी ने डीटीसी बसों की तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पढ़े लिखे अनपढ़ के दिल्ली की परिवहन व्यवस्था का ये हाल है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली के सीएम हर रोज पूरी दुनिया हर मुद्दे पर ज्ञान देते हैं, लेकिन दिल्ली की थर्ड क्लास, फेल हो चुकी परिवहन व्यवस्था को उन्हें न सुधारना है, न कुछ बोलना है. इसके बाद बीजेपी कई समर्थकों ने भी इस मामले पर अन्य तस्वीरों को साझा किया है.