दिल्ली से यूपी कैसे पहुंचा कूड़ा? गाजियाबाद मेयर के आरोप के बाद BJP ने घेरा, MCD ने दी सफाई !
गाजियाबाद की मेयर ने ऐसा दावा किया है, जिसने दिल्ली की सियासत में बीते शनिवार को तूफान खड़ा कर दिया. मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के कूड़ों से भरे नौ ट्रकों को पकड़ा गया है.
उनका आरोप है कि ये ट्रक गाजियाबाद में कूड़ा फेंकने आए थे. मेयर ने दावा किया कि दिल्ली में कूड़ों के ढेर कम करने के लिए बिना इजाजत गाजियाबद में कूड़ा डाला जा रहा है.
गाजियाबाद की मेयर ने कहा कि छह गाड़ियां मुरादनगर से टीला मोड़ की ओर पाइल लाइन रोड पर और तीन गाड़ियां भट्टा नंबर 5 रोड शाहपुर गांव के पास राजनगर एक्सटेंशन एरिया में पकड़ी गईं, जिन्हें नंदग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया. जबकि छह गाड़ियों को मुरादनगर पुलिस को सौंपा गया. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से नंदग्राम थाने में एफआईआर के लिए तहरीर भी दे दी गई है.
डिप्टी सीएम ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी
वहीं मामला तूल पकड़ता हुए देख यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो हम दिल्ली सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. राज्य में किसी को भी कूड़ा फेंकने का अधिकार नहीं है.
दिल्ली बीजेपी ने किया आम आदमी पार्टी पर हमला
वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए दिल्ली बीजेपी भी कहां पीछे रह सकती थी. बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा, प्रवीण शंकर कपूर और निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP को खरी-खोटी सुनाईं.
बीजेपी की ओर से कहा गया कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डलवाकर दिल्लीवालों को शर्मसार किया है. बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली मेयर पर केजरीवाल सरकार का दबाव है और वह कंपनी पर दबाव डालकर दिल्ली का कूड़ा दूसरे राज्यों में फिकवा रही हैं. बीजेपी ने कूड़े के निस्तारण के लिए कम्पैक्टर लगवाए थे, वो सभी आज ठप पड़े हुए हैं.
वहीं दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि कल जिस समय दिल्ली की मेयर सफाई सर्वेक्षण की स्थिति सुधारने का दावा कर रही थीं. ठीक उसी समय गाजियाबाद की मेयर ने एमसीडी को अपना कूड़ा गाजियाबाद में डलवाते हुए पकड़ा.
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में कूड़ा डालना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार का मामला भी है क्योंकि कूड़ा निस्तारण कम्पनियों को वैज्ञानिक तरीके से कूड़े के निस्तारण का पैसा दिया जाता है न कि पड़ोसी राज्यों में कूड़ा फिंकवाने का और इस भ्रष्टाचार के पीछे आम आदमी पार्टी का चेहरा दिखाई दे रहा है.