AIN NEWS 1: महादेव ऐप से ही जुड़ी हुई करीब 5000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद से अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकार को लेकर साफ़ बताया कि किस तरह ठगी करके वह अपनी और परिवार की मौज काट रहा था। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक ही सौरभ ने यूएई में अपनी शादी की और इस पर उन्होने करीब 200 करोड़ रुपए खर्च भी किए। इस शादी में शामिल होने के लिए उसके परिवार के सभी सदस्य नागपुर से प्राइवेट जेट्स में सवार होकर यूएई पहुंचे थे। यह एजेंसी अब तक 417 करोड़ रुपए की नकदी और संपत्ति भी जब्त कर चुकी है, जिसे पूरी तरह से अपराध के जरिए अर्जित किया गया था।
ईडी ने इसी साल केस की जांच भी शुरू की और इस मामले मे पिछले महीने ही चार लोग गिरफ्तार भी किए गए। एजेंसी की जांच से पता चला कि गैंबलिंग ऐप ‘महादेव’ को चलाने वाले इसके मुख्य किरदार चंद्राकर और रवि उप्पल ही हैं, जो छत्तीसगढ़ के भिलाई के ही निवासी हैं। ये दुबई में बैठकर ही इस पूरे को संचालित भी कर रहे थे। ईडी के मुताबिक ही, सौरभ चंद्राकर और उप्पल ने भी यूएई में अपना पूरा साम्राज्य खड़ा किया। अचानक और अवैध रूप से आए अनगिनत पैसों की उन्होंने नुमाइश भी शुरू कर दी। फरवरी 2023 में ही सौरभ ने यूएई के RAK में अपनी शादी की। महादेव ऐप के मालिक ने इस शादी समारोह पर 200 करोड़ रुपए की नकदी खर्च की। अपने परिवार को नागपुर से यूएई ले जाने के लिए उसने निजी विमानों को भी किराए पर लिया था। शादी की साज-सज्जा से लेकर वहां डांसर तक भी मुंबई से ले कर गए थे और उन्हें वहा पर हवाला के जरिए ही कैश में पेमेंट भी किया गया था।ईडी ने अब तक रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता समेत देशभर में ही कुल 39 जगहों पर अपनी छापेमारी की है।
इस दौरान ही उन्हे 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही भी की है। एजेंसी चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ मे रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करने की पूरी तैयारी में है। रायपुर में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। एक ईडी अधिकारी ने ही हमे बताया कि एम / एस महा ऑनलाइन बुक को यूएई के दफ्तर से भी फ्रेंचाइजी के जरिए 70:30 प्रॉफिर रेशियो के मुताबिक चलाया जा रहा था। इस ऐप और वेबसाइट को प्रचारित करने के लिए भारत में भी काफ़ी बड़े पैमाने पर नकदी खर्च की गई ताकि नए यूजर्स को इसके लिए आकर्षित कर सकें। जांच के दौरान हुई छापेमारी में पता चला कि कई सेलिब्रिटीज ने इनके लिए प्रचार भी किया और इनके कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी, जिसके बदले में उन्हें भी मोटी रकम दी गई थी।