AIN NEWS 1 नई दिल्लीRoad Safety Tips: आपकों बता दें सड़क सुरक्षा की जब भी बात आती है तो आपकी कार की सीट बेल्ट का जिक्र सबसे पहले होता है. लोगों से हमेशा ही कहा जाता है कि वह सीट बेल्ट लगाकर ही अपनी गाड़ी चलाएं, लेकिन आज भी कई सारे लोग सीट बेल्ट लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं. कई बार तो लोग सीट बेल्ट ऐसे लगाते हैं कि वह खुद उनकी जान के लिए भी एक बड़ा खतरा बन सकती है.
आज हम आपको बताते हैं सीट बेल्ट लगाने का सही तरीका क्या है?
यह सब जानने के लिए एक ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर से ही हमने इस पूरे प्रकरण में बातचीत की. आइए जानें…उन्होने हमे बताया कि आप जब भी अपनी गाड़ी में बैठें, तो सबसे पहले आप सीट बेल्ट लगाएं. सीट बेल्ट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेल्ट का एक हिस्सा आपके कंधे और सीने के बीच से गुजर रहा हो. जबकि बेल्ट का दूसरा हिस्सा केवल आपकी कमर के पास से गुजरना चाहिए. साथ ही उन्होने बताया कि बेल्ट को गर्दन के आसपास बिल्कुल भी ना लगाएं. अगर ऐसा करते हैं तो आपकी गर्दन पर जोर पड़ सकता है. इससे आपकी जान पर और खतरा बन सकता है. इसके साथ ही बेल्ट को जब भी लॉक करें, तो एक बार उसे खींच कर चेक जरूर कर लें.
यहां हम आपको बता दें सीट बेल्ट के बिना एयरबैग भी नहीं देगा साथ
वहीं, उन्होने हमे बताया कि सेट बेल्ट लगाने का यही नियम गाड़ी में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी है. अगर आप आपनी सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, तो गाड़ी के एयर बैग भी एक्टिव नहीं होंगे. ऐसे में अगर कहीं भी आपका एक्सीडेंट होता है तो आप काफ़ी गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं और वो एयरबैग आपको बचा नहीं पाएंगे. साथ ही बताया कि अगर आपके साथ कोई बच्चा भी गाड़ी में बैठा है, तो उसको भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं.
कभी भी गाड़ी चलाते हुए न लगाएं सीट बेल्ट
उन्होने कहा कि कई लोगों को गाड़ी चलाते हुए ही सीट बेल्ट लगाने की आदत होती है. ऐसे में सीट बेल्ट लगाते समय हमें गाड़ी की स्टीरिंग व्हील को छोड़नी पड़ती है, जो भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए आप जब भी गाड़ी स्टार्ट करें उससे पहले ही सीट बेल्ट अवश्य लगा लें.