Saturday, November 23, 2024

दिल्ली: कैब ड्राइवर और नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, 5.5 करोड़ की ‘लव ड्रग’ जब्त?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कैब ड्राइवर और दूसरा नाइजीरियन नागरिक शामिल है। पुलिस ने इनसे ‘लव ड्रग’ के नाम से मशहूर एक्स्टसी की 6,800 गोलियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत बाजार में करीब 5.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कैसे पकड़ा गया कैब ड्राइवर?

कैब ड्राइवर संतन गोस्वामी दिल्ली के पॉश इलाकों में कैब चलाने की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई करता था। वह खासतौर पर स्टूडेंट हब और पार्टी हॉटस्पॉट्स जैसे कनॉट प्लेस और साउथ कैंपस में एक्टिव था। पुलिस ने लंबी योजना बनाकर उसे कालीबाड़ी अपार्टमेंट, गोल मार्केट के पास गिरफ्तार किया। उसके पास से 33 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ।

कैसे जुड़े नाइजीरियन नागरिक से तार?

गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि गोस्वामी ड्रग सिंडिकेट के एक मुख्य सप्लायर, नाइजीरियन नागरिक इकेचुकु, के संपर्क में था। इकेचुकु दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने उसके घर की तलाशी में चार पार्सल-ट्रैकिंग आईडी बरामद कीं। ये पार्सल विदेश से मंगाए गए थे और इनमें 6,790 एक्स्टसी टैबलेट्स मिलीं।

ड्रग तस्करी का नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक, यह ड्रग सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित होता था। क्राइम ब्रांच के प्रमुख देवेश श्रीवास्तव ने कहा, “गोस्वामी और इकेचुकु एक सुव्यवस्थित नार्को-सिंडिकेट का हिस्सा हैं। ये प्रतिबंधित ड्रग्स को विदेश से मंगाकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सप्लाई करते थे।”

इकेचुकु का भारत में रोल

इकेचुकु आठ साल पहले भारत आया था और ड्रग सिंडिकेट में अहम भूमिका निभा रहा था। उसने गोस्वामी को इस गिरोह में शामिल किया और दोनों मिलकर खासतौर पर पार्टी स्थलों और स्टूडेंट हब में ड्रग्स की डिलीवरी करते थे।

पुलिस का बयान

डीसीपी (क्राइम) भीष्म सिंह ने बताया, “गोस्वामी ने कैब ड्राइवर की अपनी प्रोफाइल का इस्तेमाल करते हुए ड्रग्स के उपभोक्ताओं से संपर्क बनाए रखा। उसका मुख्य फोकस ऐसे इलाके थे जहां युवा और छात्र पार्टी करने आते हैं।” अतिरिक्त सीपी (क्राइम) संजय भाटिया ने बताया कि इस गिरोह के जरिए एमडीएमए, कोकीन और एक्स्टसी जैसे ड्रग्स विदेश से कूरियर के जरिए मंगाए जाते थे।

निष्कर्ष

पुलिस की इस कार्रवाई ने दिल्ली में ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर बड़ा वार किया है। हालांकि, ड्रग सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को पकड़ने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच अभी जारी है।

 

 

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads