AIN NEWS 1 | पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं। आए दिन हिंदुओं की हत्या, मंदिरों का तोड़ा जाना, और जबरन धर्मांतरण की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन्हीं परिस्थितियों से त्रस्त होकर भारत आए सात बेघर हिंदू परिवारों के लिए दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज स्थित डूब क्षेत्र में सामाजिक संस्था जन स्वाभिमान वेलफेयर सोसाइटी और अग्निकिरण – Pakistan Untold ने आवास और रोजगार का प्रबंध किया है।
आवास और रोजगार का प्रबंध
इन सात शरणार्थी परिवारों को वैदिक यज्ञ के साथ आवास और रोजगार हेतु ठेले वितरित किए गए, ताकि वे फल और सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चला सकें। यह पहल इन परिवारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
पिछले प्रयास
यह पहली बार नहीं है जब इन संस्थाओं ने इस तरह की मदद की हो। इससे पहले भी अग्निकिरण – Pakistan Untold और जन स्वाभिमान वेलफेयर सोसाइटी ने कई शरणार्थी परिवारों को रोजगार और आवास उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, शरणार्थी बच्चों की शिक्षा के लिए निःशुल्क शिक्षा केंद्र भी खोला गया है, जहां बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
कार्यक्रम में शामिल लोग
इस कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक विशाल, जतिन राज आर्य, मोहन आर्य, रवि ठाकुर, पवन तोमर, तान्या ठाकुर, अरुण, मनोज, रोहित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस पहल ने इन पीड़ित परिवारों को न केवल सहारा दिया है बल्कि उनके जीवन को एक नई दिशा दी है।