AIN NEWS 1: मई 2023 के मुकाबले बीते महीने सभी तरह की कारों की रिटेल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसके असर से इलेक्ट्रिक कारें भी नहीं बच पाई हैं। रिटेल बिक्री के आंकड़े जारी करने वाली डीलर्स की एसोसिएशन F A D A के आंकड़ों के मुताबिक मई में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 1.15 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मई 2023 में जहां 7 हजार 734 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी वहीं बीते महीने 7 हजार 638 इलेक्ट्रिक कारें बिकी हैं वहीं अप्रैल 2024 की 7415 यूनिट्स के मुकाबले बिक्री 3.01 फ़ीसदी बढ़ी है।
ऐसे में अब इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री की उम्मीदें नई सरकार की नीतियों पर जाकर टिक गई हैं। बजट और नई सरकार के फैसलों के बाद ये इंडस्ट्री तेज रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार है। ऑटो इंडस्ट्री को उम्मीद है कि अब सरकार नई पॉलिसी लाकर ज्यादा इंसेंटिव देने का ऐलान कर सकती है। अभी तक फेम-2, EV मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी और PLI स्कीमों के जरिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा था लेकिन अब नेट जीरो लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री पर फोकस बढ़ा सकती है।
दरअसल, 31 मार्च को फेम-2 के खत्म होने के बाद माना जा रहा है कि अगली तिमाही में इसका तीसरा एडिशन लांच किया जा सकता है। अनुमान है कि इसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और सरकारी बसों की खरीद के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देने का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा फेम-3 को 2 साल के लिए लाया जाएगा जबकि फ्रेम टू 5 साल के लिए लागू की गई थी। इस बीच अगर बीते महीने अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो टाटा मोटर्स ने मई 2024 में सबसे ज्यादा 5 हजार 83 यूनिट्स की बिक्री की थी जो पिछले मई के मुकाबले साढ़े 15 फ़ीसदी कम है, हालांकि अप्रैल के मुकाबले इसमें ढाई फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं ब्रिटिश कार निर्माता MG ने मई 2023 के 210 के मुकाबले 1401 कारों की बिक्री की है जबकि महिंद्रा इस बार मई 2023 के 390 के मुकाबले 564 इलेक्ट्रिक कारों को बेचने में कामयाब रही है और BYD की बिक्री भी मई 2023 की 146 के मुकाबले इस साल मई में बढ़कर 163 यूनिट्स हो गई है। इसके अलावा अगर बाकी कंपनियें की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो PCA ने 86, BMW ने 71, मर्सिडीज बेंज ने 57, वोल्वो ने 35, किआ ने 21, ऑडी ने 6, पॉर्श ने दो इलेक्ट्रिक कारों को बेचा है और बाकी कंपनियों ने 12 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है।