AIN NEWS 1: भीषण गर्मी ने ऑनलाइन खरीदारी में जोरदार इजाफा किया है। लोग इस चिलचिलाती गर्मी में घर से शॉपिंग के लिए बाहर निकलना नहीं चाहते हैं और घर बैठे ज्यादातर सामान की जरुरत ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए आसानी से पूरी हो रही है। इसके असर से किताबों, खेल और बिस्किट जैसे सामानों के ऑर्डर में तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही गर्मी से जुड़े आइसक्रीम, लस्सी, जूस और कोल्डड्रिंक्स जैसे आइटम्स की डिमांड को भी इस गर्म मौसम ने बढ़ा दिया है। मई में स्विगी इंस्टामार्ट पर अप्रैल के मुकाबले कोल्डड्रिंक और जूस की मांग में 28 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि आइसक्रीम के ऑर्डर एक महीने पहले के मुकाबले 43 फीसदी बढ़ गए।
डेरी पेय के ऑर्डर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
एमेजॉन की ग्रॉसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म एमेजॉन फ्रेश इंडिया ने भी डिमांड में कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखा है। एमेजॉन फ्रेश इंडिया के मुताबिक आइसक्रीम और डेरी पेय के ऑर्डर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज कई गई है और इन दोनों के ऑर्डर पिछली गर्मियों के मुकाबले 43 फीसदी बढ़ गए हैं। आइसक्रीम खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या 20 फीसदी और डेरी के साथ ही डेरी पेय खरीदने वालों की तादाद 33 फीसदी तक बढ़ी है। आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली FMCG कंपनियों ने भी इस बार गर्मियों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी तरह आइसक्रीम कंपनियों ने मई के आखिरी दो हफ्तों में बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा है। इन 15 दिनों में कुछ कंपनियों को तो रेवेन्यू में 30 फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। डेरी फर्म मदर डेरी ने भी ऑनलाइन बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। मदर डेरी के मुताबिक पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में कंपनी के डेरी प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री 60 फीसदी से ज्यादा रही है।
बिस्किट की ऑनलाइन बिक्री बढ़ी
मार्केट रिसर्च फर्म कांतार से मिले आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से ही कुछ सेगमेंट्स में घरेलू खपत में इजाफा होने लगा था। कांतार वर्ल्डपैनल के मुताबिक अप्रैल में कार्बनेटेड ड्रिंक्स की घर के भीतर बिक्री में बढ़ोतरी 23 फीसदी और घर से बाहर 14 परसेंट से ज्यादा रही थी। लोगों के घरों में रहने की वजह से ज्यादा या कम तापमान से बेअसर रहने वाले बिस्किट की भी ऑनलाइन बिक्री में इजाफा हुआ है। ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स के जरिये बिस्किट की बिक्री 6 महीने से एक साल पहले 40 से 45 फीसदी की दर से बढ़ी थी। जनवरी-मार्च तिमाही में बिस्किट की बिक्री महज 20 से 25 फीसदी की दर से बढ़ी थी लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में बिस्किट की ऑनलाइन बिक्री फिर से 40 फीसदी तक बढ़ गई है। ऑनलाइन बिक्री बढ़ने के असर से सुबह 11 से शाम 6 बजे तक बाजारों में ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इसके असर से एमेजॉन पर पंखे की मांग 20 फीसदी और कूलर की मांग 60 परसेंट बढ़ गई है।