AIN NEWS 1: दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में गायों के साथ खड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसी अनदेखी तस्वीर नए साल की पूर्व संध्या पर ही सामने आई है। इसके साथ ‘एएनआई’ ने 2023 में पीएम मोदी के यादगार पलों की तस्वीरें को भी शेयर किया। इसमें वनडे विश्व कप में भारत की हार के बाद से खिलाड़ियों से मिलते पीएम की तस्वीर भी उन्होने शामिल की है।
Some of the exclusive pictures of Prime Minister Narendra Modi from 2023, capturing his memorable moments across the year pic.twitter.com/kZPsWu3rQw
— ANI (@ANI) December 31, 2023