AIN NEWS 1 Baghpat Seat Live Result: उत्तर प्रदेश के ही बागपत लोकसभा क्षेत्र में इस बार दूसरे चरण में 26 अप्रैल को ही मतदान हुआ था. वैसे तो यहां इस बार काफी कम वोट पड़े हैं. इस बार का मतदान का प्रतिशत सिर्फ 56 प्रतिशत ही रहा. यहां से मैदान में कुल सात प्रत्याशी खड़े हैं. इनमें एनडीए की तरफ से आरएलडी के राजकुमार संगवान और समाजवादी पार्टी के अमरपाल के बीच मे कड़ा मुकाबला है. इसके अलावा बीएसपी के भी प्रवीण बंसल और अन्य दलों के प्रत्याशी भी यहां से मैदान में हैं.
जान ले बागपत का मतदान प्रतिशत
इस बार बागपत में कुल 56 प्रतिशत वोटिंग हुई. 2024 का मतदान प्रतिशत पिछली बार से कुल आठ प्रतिशत कम है. 2019 में 64.59 प्रतिशत का मतदान हुआ था.
लोकसभा चुनाव 2019 के आंकड़े
2019 में बीजेपी के ही सत्यपाल सिंह विजयी हुए थे. इनको कुल 5,25,789 वोट मिले. आरएलडी के जयन्त चौधरी को कुल 5,02,287 वोट मिले. नोटा को मतदाताओं ने भी 5,041 वोट दिए.
अभी तक बागपत लोकसभा सीट से जुड़े रोचक तथ्य
बागपत लोकसभा सीट 1967 में ही अस्तित्व में आई, पहले चुनाव में यहां से जनसंघ और दूसरे चुनाव में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इमरजेंसी के बाद यहां पर 1977 में हुए चुनाव से ही क्षेत्र की राजनीति पूरी तरह से बदल गई. 1977, 1980 और 1984 में यहां से लगातार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह चुनाव जीते. उनके बाद बेटे अजित सिंह कुल 6 बार यहां से सांसद रहे. 1989, 1991, 1996, 1999, 2004 और 2009 में अजित सिंह बागपत से ही सांसद रहे.