चंद्रशेखर आजाद: ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद 26 जून को संसद की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने नवनिर्वाचित स्पीकर को बधाई दी।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जब खड़े होकर बोलने लगे तो माइक से आवाज नहीं आ रही थी। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, “सर, माइक स्टार्ट नहीं हो रहा है।” इस पर लोकसभा स्पीकर ने उन्हें बताया कि माइक का सही इस्तेमाल कैसे करना है।
लोकसभा अध्यक्ष ने माइक का इस्तेमाल करना सिखाया
चंद्रशेखर आजाद की आवाज ठीक से न आने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें समझाया कि माइक ऑन करने के बाद एक सेकेंड रुकें, फिर माइक चालू हो जाएगा। ऐसा करने के बाद माइक चालू हो गया।
हमारे लोग बहुत बुरी हालत में हैं – चंद्रशेखर
सांसद चंद्रशेखर ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा, “आप लोकसभा के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए हैं। बहुत सारे सदस्यों ने आपकी तारीफ की है। आपने कई बार मेरी मदद की है। हम नई पार्टी हैं और मैं अपने लोगों की आवाज हूं। मैं आपसे संरक्षण की उम्मीद करता हूं। हमारे लोग बहुत बुरी हालत में हैं और अगर हमें मौका नहीं मिलेगा तो हम अपनी बात नहीं रख पाएंगे।”
लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के तीखे तेवर नजर आए थे। उन्होंने संसद में “नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय जवान-जय किसान, लोकतंत्र जिंदाबाद, भारत की महान जनता जिंदाबाद” के नारे लगाए थे। इसके बाद कुछ सांसदों ने कहा कि क्या पूरा भाषण देंगे, तो चंद्रशेखर आजाद ने जवाब दिया कि हम यहां कहने के लिए आए हैं।