AIN NEWS 1: गोरक्षा पीठ, गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज और महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वहिंदू महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ जी महाराज (वर्धा, महाराष्ट्र) को मंच पर विशेष स्थान दिया गया। इस आयोजन में देश के कोने-कोने से आए साधु, संत, महात्मा, मठाधीश्वर, और पीठाधीश्वर का दर्शन करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में महंत बालक नाथ जी महाराज, पप्पू नाथ जी महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत, अयोध्या के महंत बृजमोहन दास जी, उज्जैन के महंत, और कई अन्य संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ। पूरे परिसर में ऐसा आभास हो रहा था जैसे सनातन धर्म का समुद्र अत्यंत भव्य स्वरूप में लहरायमान हो रहा हो।
इस दौरान पीठ के प्रबंधक तथा योगी आदित्यनाथ जी के व्यक्तिगत सचिव श्री द्वारकानाथ तिवारी जी से भेंट हुई। इसके अलावा, महाराज जी के प्रचारक शशि भूषण जी और मंदिर कार्यालय प्रमुख श्री वीरेंद्र सिंह जी से भी मुलाकात हुई।
कार्यक्रम में विश्वहिंदू महासंघ के अन्य प्रमुख नेताओं का भी योगदान रहा। इनमें महंत मुकेश नाथ जी महाराज, राष्ट्रीय प्रभारी श्री हरिशरण जी महाराज (नेपाल), और राष्ट्रीय प्रभारी देवेंद्र प्रताप तोमर जी शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार जी, संभाग प्रभारी अमित सिंह जी, तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित भड़ाना जी और प्रखर अग्रवाल जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मेरठ महानगर प्रभारी अनूप रस्तोगी जी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस समस्त आयोजन में बाबा गोरखनाथ जी के दर्शन का अनुभव ऐसा था जैसे साक्षात शिव सामने उपस्थित हों। इस दिव्य वातावरण ने सभी उपस्थित भक्तों को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी। बाबा गोरखनाथ की जय।
संजीव अग्रवाल
प्रदेश अध्यक्ष, गौरक्षा प्रकोष्ठ, विश्वहिंदू महासंघ