AIN NEWS 1: दिल्ली एनसीआर की सबसे ऊंची बिल्डिंग सुपरटेक सुपरनोवा में शुक्रवार की रात एक नशे की पार्टी का हंगामा हुआ। आरोप है कि कुछ लड़के-लड़कियां इस सोसायटी में पार्टी कर रहे थे। लोगों के विरोध के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
सुपरनोवा की सोसाइटी में रात को एक पार्टी चल रही थी। पार्टी में शराब की बोतल नीचे फेंके जाने के बाद सोसायटी के निवासी भड़क गए। वे तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया और फ्लैट से हुक्का और महंगी शराब की बोतलें बरामद कीं।
थाना सेक्टर 126 के इलाके में स्थित सुपरटेक सुपरनोवा में कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित इस पार्टी में शराब पी गई थी। बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए एंट्री फीस रखी गई थी—सिंगल एंट्री के लिए 500 रुपये और कपल एंट्री के लिए 800 रुपये। इनविटेशन वॉट्सएप मैसेज के माध्यम से भेजे गए थे।
पुलिस ने इस मामले में पांच आयोजकों सहित 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और चार मुख्य आरोपियों समेत 35 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।