AIN NEWS 1: देश में एफएसएसएआई के मुताबिक, किसी भी साफ शीशे की स्लाइड या प्लेट पर आप के द्वारा दूध की कुछ बूंदे वर्टिकली गिराने पर अगर यह दूध सफेद निशान छोड़ते हुए धीरे-धीरे नीचे की ओर जाता है तो इसका अर्थ है कि वह पूरी तरह से शुद्ध है। वहीं, अगर यह दूध बिना कोई भी निशान छोड़े काफ़ी तेज़ी से नीचे की ओर गया तो इसका मतलब है कि उसमें काफ़ी मात्रा में पानी मिला है।
https://x.com/fssaiindia/status/1801066089629233486