AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है अभी कुछ दिनों पहले मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिली थी जिसके बाद अब नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकला है। यह पीड़िता नोएडा के सेक्टर-12 में रहती है शनिवार सुबह को उन्होंने ब्लिंकिट से खुद के लिए आइसक्रीम मंगाई जब उसे उन्होने खोलकर देखा तो उसके अंदर ढक्कन में कनखजूरा उन्हे रेंगता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान उन्होंने इस घटना की ब्लिंकिट (Blinkit) को शिकायत भी दी है।
जान ले क्या है पूरा मामला
नोएडा के ही सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया कि आज सुबह जब उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की उनसे ज़िद्द की तो गर्मी बहुत थी ही इसीलिए उन्होंने ऑनलाइन ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की घर पर मंगा ली। लेकीन जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ही ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने ब्लिंकिट को इसकी शिकायत दी ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें इनके पैसे रिफंड भी हो गए हैं ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने उन्हे बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई भी रिप्लाई नहीं आया है।
निकली कीड़े वाली आइसक्रीम
दीपा कहती है कि लोग अक्सर ही ऑनलाइन सामान मांगते रहते हैं। लेकीन अगर बच्चे इस कीड़े वाली आइसक्रीम को खा लेते तो उन्हें फूड प्वाइजनिंग का भी खतरा हो सकता था और सबसे बड़ी बात की मैं पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हूं अगर इस कीड़े वाली आइसक्रीम को मैं भी खाती तो मेरी आत्मा कितनी ज्यादा दुखती इसका अंदाजा नहीं है।
Morning News Brief : सुप्रीम कोर्ट में NEET एग्जाम रद्द करने की याचिका, अब मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा; भारत-कनाडा मैच रद्द