AIN NEWS 1 Lok Sabha Elections 2024: जैसा कि आप सभी जानते है आज कल जहां एक तरफ गर्मी का मौसम दिन प्रतिदिन अपना प्रचंड तेवर दिखा ही रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब सियासी पारा भी अपनी हाई सीमा पर है. ऐसे में चुनाव लड़ रहे माननीयों का भी माथा काफ़ी गरम हो ही जाता है. इस भीषण गर्मी में उनका वोट मांगना इतना आसान भी नहीं है. गर्मी के साथ साथ नेताओं का पारा भी सातवे आसमान पर है. ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओ पर ही भड़कते हुए कह रहे हैं कि मुझे कोई वोटों की धौंस मत देना.यहां हम आपको बता दें कौशल किशोर यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से ही बीजेपी के सांसद हैं और पार्टी ने इस बार भी उन्हें ही यहां से टिकट दिया है. इस वायरल हो रहे वीडियो में कौशल किशोर कुछ लोगों के बीच मे बैठे दिख रहे हैं. इससे माना जा रहे है कि ये बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ ही किसी बैठक का वीडियो हो सकता है. इस बैठक में ही बीजेपी सांसद उन पर बहुत बुरी तरह से चिल्ला रहे हैं और उन्हे डांटते हुए कहते हैं कि मुझपर कोई भी असर नहीं पड़ेगा.
मुझे आप लोग वोट की धौंस मत देना’वोट की धौंस मत देना मुझे’
“वोट की धौंस मत देना मुझे”
वास्तव में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। चुनाव में वोट माँगने निकले नेता भी इंसान है। माथा गर्म हो ही जाता है। वायरल वीडियो मोहनलाल गंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/Q94NiY5VeK
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 18, 2024
जब कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि वो आखिर वोट मांगने कैसे जाए तो इस पर कौशल किशोर ने अपनी नाराजगी जताते हुए साफ़ कहते हैं- “गांव के लोग सता रहे हैं… गांव के लोग कह रहे हैं कि वोट नहीं देंगे. तमाम लोग विरोध किया करते हैं.. एक बात और सुन लीजिए.. मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से हारा अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा… इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा.. मगर वोट की धौंस मुझे मत देना कभी..”हालांकि ये पूरा वीडियो कब और कहा का है इसकी पुष्टि तो अभी नहीं हो पाई है लेकिन ये विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. लोग इसे देख कर कह रहे हैं कि हाँ इन्हें वोट की धौंस क्यों दिखाना है पता ही है कि मोदी के नाम पर इन्हे वोट मिल ही जाएगा.यहां हम आपको बता दें कि लखनऊ की दूसरी लोकसभा सीट मोहनलालगंज अनुसूचित जाति के लिए ही आरक्षित है. इस सीट पर बीजेपी इस बार भी बूरी फंसी दिख रही है. कांग्रेस-सपा की ओर से भाजपा को यहां पर कड़ी टक्कर मिल रही है. स्थानीय लोगों में भी वर्तमान सांसद को लेकर काफ़ी ज्यादा नाराजगी भी हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने इलाके में कोई भी काम अभी तक नहीं कराया है. ऐसे में अगर यहां की जनता परिवर्तन का मन बनाती है तो इसका सीधा सीधा फायदा केवल गठबंधन को ही होगा.