AIN NEWS 1 | बक्सर के पास टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक रेल हादसा हुआ, जब नई दिल्ली से पटना जा रही मगध एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन की कपलिंग टूटने से इंजन से बोगियां अलग हो गईं, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका, और मौके पर रेलवे की टीम पहुंची।
कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
20802 डाउन मगध एक्सप्रेस जब टुनिगंज स्टेशन पहुंची, तो उसकी कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन के इंजन से बोगियां अलग हो गईं। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सुबह 11:15 बजे दानापुर मंडल के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच कपलिंग टूटने की घटना हुई। रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के लिए कार्य कर रही है।
इस घटना में अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।