मिर्जापुर:( वर्दी फिर हुई बदनाम)हेड कांस्टेबल भानु प्रताप नाबालिग बच्चों से करवाता है मसाज?

0
826

AIN NEWS 1 : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के पुलिस चौकी इमिलियाचट्टी के अंदर कुछ नाबालिग बच्चों से अपनी मालिश कराने का एक वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरक्षी को निलंबित करते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन को मामले की जांच का अब निर्देश दिया। यहां हम आपको बता दें जिले में आए दिन ही किसी न किसी पुलिसकर्मी इस तरह का वीडियो वायरल होता ही रहता है। जिससे पुलिस की छवि सुधारने के बजाय धूमिल हो रही है। सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के ही इमिलियाचट्टी पुलिस चौकी के अंदर का एक मुख्य आरक्षी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह तीन नाबालिग बच्चों से अपना हाथ-पैर को दबवाकर उनसे मालिश करा रहा है। इस दौरान बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी अक्सर ही इस तरह से बच्चों को बुलाकर अपनी मसाज कराता है।

इस मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी भानु प्रताप को अब निलंबित कर दिया। एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने इस दौरान बताया कि इमिलियाचट्टी चौकी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी भानु प्रताप का एक सोशल मीडिया पर वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तत्काल प्रभाव से इस मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा ही कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here