नमस्कार, आप पढ़ रहे है AIN NEWS 1 का स्पेशल Morning News Brief , आपका फीडबैक ही हमे बेहतर बनता है, कृपया कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे !
कल की बड़े खबर रूस के 47 साल बाद भेजे गए मिशन मून की रही, जो क्रैश हो गया। एक खबर सनी देओल के बंगल की रही जिसे बैंक ने नीलामी के लिए अटैच किया !
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स :
- आज मणिपुर विधानसभा सत्र शुरू हो सकता है। राज्य सरकार ने राज्यपाल से इसकी सिफारिश की है। राज्य में 3 मई से जारी हिंसा के बीच यह पहला सत्र होगा।
- गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अलीगढ़ जाएंगे। वे यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। भाजपा इस दिन को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है।
अब तक की बड़ी खबरे :
संपर्क टूटने के बाद गलत ट्रैक पर जाने से हुआ लूना-25 क्रैश
रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट क्रैश हो गया है। स्पेस एजेंसी रॉस्कॉस्मॉस ने बताया कि शनिवार शाम उसका स्पेसक्राफ्ट से संपर्क टूट गया था। प्री-लैंडिंग ऑर्बिट बदलने के दौरान गड़बड़ी होने से ये हादसा हुआ। लूना को 21 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करना था।
सनी देओल का बंगला बैंक ने किया अटैच ; ₹56 करोड़ नहीं भरा तो होगी नीलामी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉलीवुड एक्टर और BJP सांसद सनी देओल का जुहू स्थित सनी विला अटैच कर लिया है। बैंक के रिकवरी नोटिस के मुताबिक, सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जिसे नहीं भरा गया। लोन न चुका पाने की स्थिति में 25 सितंबर को बंगले की नीलामी की जाएगी। बैंक ने नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया है। इसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम है।
खड़गे ने 39 मेंबर्स की CWC का किया ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान किया। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका और शशि थरूर शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू और राजस्थान से सचिन पायलट को जगह मिली है।
क्वाड देशों की एक्सरसाइज पर चीन ने की निगरानी ; 300 सैटेलाइट्स और 3 हजार विमान भेजे
ऑस्ट्रेलिया में 21 अगस्त तक चलने वाली मालाबार एक्सरसाइज पर चीन नजर रख रहा है। ये एक्सरसाइज क्वाड देशों के मेंबर भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच चल रही है। चीन ने 22 जुलाई से 4 अगस्त तक चली टैलिस्मैन सेबर एक्सरसाइज और अब मालाबार एक्सरसाइज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार निगरानी की। इसके लिए 300 सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया।