Monday, October 7, 2024

Morning News Brief : पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल; CJI बोले- देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते; सोना ₹75 हजार पार

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की जांच की रही, जिसने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल करार दिया है। एक खबर सोने की कीमतों की रही, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत पहली बार ₹75 हजार के पार पहुंची है।

 

Table of Contents

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  • PM मोदी का आगरा दौरा:
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअली आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के पास नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे। यह एन्क्लेव क्षेत्र के यात्री परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया जाएगा।
  • बृजभूषण सिंह केस की सुनवाई:
    महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में न्यायालय का फैसला और आगे की कार्यवाही पर नजर रहेगी।
  • दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का संबोधन:
    दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी आज विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगी। यह उनका पहला संबोधन होगा, जिसमें वे अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं पर बात कर सकती हैं।

 

अब कल की बड़ी खबरें…

जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण में 55% मतदान, 2014 से 5% कम

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 सीटों पर कुल 55% मतदान हुआ। चुनाव आयोग के रात 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, इस बार वोटिंग 2014 के मुकाबले 5% कम रही। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 60% मतदान हुआ था।

जिला रियासी में सबसे ज्यादा 71.81% मतदान हुआ, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 27.37% वोट पड़े।

चुनाव तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में, 18 सितंबर को 7 जिलों की 24 सीटों पर 61.38% मतदान हुआ था। तीसरे और अंतिम चरण में, 1 अक्टूबर को बाकी 40 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

 

 

 

53 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल, शुगर, ब्लड प्रेशर और एंटीबायोटिक्स भी शामिल

Paracetamol Drugs Quality Test; Vitamin C and D3 Tablets | पैरासिटामॉल सहित 53  दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल: इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा  कुछ ...

क्वालिटी टेस्ट में पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं फेल हो गई हैं, जिनमें मल्टीविटामिन, एंटी-फंगल, शुगर, ब्लड प्रेशर की दवाओं के साथ कई एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने इन दवाओं की जांच की थी, जिसमें से 48 दवाओं की लिस्ट जारी की गई है, क्योंकि 5 दवाएं नकली पाई गईं।

बड़ी कंपनियों की दवाएं भी फेल: पेट के इंफेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेट्रोनिडाजोल, जिसे हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है, भी फेल हो गई। इसके अलावा, टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट, सनफार्मा की पैन्टोसिड टैबलेट, और एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक क्लैवम 625 भी क्वालिटी टेस्ट में असफल रहीं।

हालांकि, इन कंपनियों का दावा है कि यह बैच नकली हैं और उन्होंने इन्हें नहीं बनाया।

 

 

 

CJI बोले- देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते, कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने माफी मांगी

भारत के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते, HC के जज की टिप्पणी पर बोले  CJI | Supreme Court CJI said on HC judge comment No part of India can be

कर्नाटक हाईकोर्ट के एक जज द्वारा बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को “पाकिस्तान” कहने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “आप देश के किसी भी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते। यह बयान देश की एकता के मौलिक सिद्धांत के खिलाफ है।” दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस वी. श्रीशनंदा ने एक सुनवाई के दौरान यह विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है।

सुप्रीम कोर्ट की जजों को तीन महत्वपूर्ण सलाह:

  1. बयान देने में सतर्कता: लापरवाही से दिए गए बयान किसी व्यक्ति की पक्षपातपूर्ण सोच को उजागर करते हैं, खासकर जब वे किसी जेंडर या समुदाय से जुड़े हों।
  2. सुनवाई में संयम बरतें: जजों को सुनवाई के दौरान ऐसे बयान देने से बचना चाहिए, जो किसी समुदाय के खिलाफ हों या उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले हों।
  3. आधुनिक युग में सावधानी: इलेक्ट्रॉनिक युग में जजों और वकीलों को अपनी भाषा और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि वे समय के अनुरूप और जिम्मेदार हों।

इस मामले को अब बंद कर दिया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जजों को भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी।

 

 

 

 

हाईकोर्ट: बदलापुर की घटना को एनकाउंटर मानना मुश्किल, रिपोर्ट में सिर पर गोली मारे जाने का जिक्र

Badlapur School Sexual Assault Case;Devendra Fadnavis Poster | Mumbai |  हाईकोर्ट बोला- बदलापुर की घटना को एनकाउंटर मानना मुश्किल: रिपोर्ट बताती है गोली  सिर पर मारी, CM शिंदे ...

ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा, “हम कैसे मान लें कि 4 पुलिस अधिकारी एक हथकड़ी लगे आरोपी को संभाल नहीं पाए। अगर आत्मरक्षा का मामला था, तो गोली पैर पर मारी जा सकती थी, सिर में नहीं।” इस मामले की अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा, “अक्षय शिंदे पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। अगर वह भाग जाता, तो विपक्ष सवाल उठाता कि पुलिस के पास बंदूकें क्यों थीं, क्या वे सिर्फ शो पीस थीं? वे यह भी पूछते कि पुलिस ने उसे भागने क्यों दिया।”

कोर्ट ने इस मामले में स्पष्ट जवाब मांगते हुए पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

 

 

 

 

10 ग्राम सोना पहली बार ₹75 हजार के पार, चांदी ₹90,730 प्रति किलो

Gold Price Today ( 25 September); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai |  Business News | पहली बार ₹75 हजार के पार निकला सोना: ये ₹75,248 प्रति 10  ग्राम पर

सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 496 रुपए बढ़कर 75,260 रुपए हो गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस हफ्ते सोने की कीमत में 1,167 रुपए का इजाफा हुआ है, जबकि इस साल सोना 11,908 रुपए महंगा हो चुका है। चांदी भी 1,922 रुपए बढ़कर 90,324 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है, और अब इसकी कीमत 90,730 रुपए हो गई है।

सोना ₹78 हजार तक पहुंच सकता है:
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है। अनुमान है कि इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, वहीं चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो तक जा सकती है।

 

 

 

 

चीन से विवाद खत्म होने पर जयशंकर की सफाई, कहा- बयान सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने पर था

S Jaishankar on border dispute talks with China | चीन से 75% विवाद खत्म  होने पर जयशंकर की सफाई: कहा- मेरा बयान सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने पर था,  बाकी मुद्दों पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ 75% विवाद हल होने वाले अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। न्यूयॉर्क में उन्होंने कहा, “मैंने यह बात केवल सैनिकों के पीछे हटने के संदर्भ में कही थी। चीन के साथ अन्य मुद्दों पर अभी भी चुनौतियां बरकरार हैं।”

दरअसल, 12 सितंबर को जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कहा था कि ‘भारत को चीन के साथ सीमा वार्ता में काफी सफलता मिली है और लगभग 75% विवाद सुलझ चुके हैं।’ हालांकि, अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका यह बयान सिर्फ सीमा पर सैनिकों की स्थिति को लेकर था, बाकी मसलों पर अभी काम बाकी है।

 

 

 

 

हिज़बुल्लाह का दावा: मोसाद मुख्यालय के पास मिसाइल हमला, इजराइली हमले में 51 लेबनानी नागरिक मारे गए

हिजबुल्लाह की तरफ से दागी गई मिसाइल पहली बार इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक पहुंची है।

हिज़बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय के पास बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। हिज़बुल्लाह के अनुसार, उसने उस इमारत को निशाना बनाया जहां लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट की योजना बनाई गई थी। इसके जवाब में बुधवार को हुए इजराइली हमलों में 51 लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई।

भारतीय विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी:
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने का निर्देश दिया है। जिन लोगों को किसी आवश्यक कारण से लेबनान में रुकना पड़ रहा है, उन्हें यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने इससे पहले भी अगस्त में लेबनान को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads