Wednesday, October 16, 2024

Morning News Brief : कोलकाता रेप-मर्डर केस, सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा; मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे; J&K में CRPF इंस्पेक्टर शहीद

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, इस मामले पर आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी यूक्रेन दौरे से जुड़ी रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…

  • कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर 2023 को यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया था और किशोरियों को यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी थी। इसके खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. कोलकाता रेप-मर्डर केस की SC में सुनवाई; डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला अरेस्ट

रेप-मर्डर केस के विरोध में दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर AIIMS के जूनियर डॉक्टरों ने OPD लगाई।

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। उधर, डॉक्टर्स और हेल्थ मिनिस्ट्री के बीच बैठक में सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है। एसोसिएशन ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला करेगा।

10 दिन से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल पर: ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर 10वें दिन हड़ताल पर रहे। CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन पूछताछ की। घोष के बयानों और पीड़िता के परिवार के बयानों में अंतर दिख रहा है। अटकलें हैं कि जांच के दौरान घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।

 

 

2. PM मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की 14 जून को इटली में मिले थे। G-7 समिट के दौरान हुई इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। तब जेलेंस्की ने PM मोदी को लोकसभा चुनाव के बाद यूक्रेन आने का न्योता दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी को इनवाइट किया था। यूक्रेन के 1991 में अलग देश बनने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे। मोदी यूक्रेन से पहले 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है।

मोदी पिछले महीने रूस गए: PM मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस के दौरे पर गए थे। वहां मोदी ने पुतिन को गले लगाया था। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा था- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना निराशाजनक है। दरअसल, जिस दिन मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई थी, उसी दिन रूस ने कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर हमला किया था, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी।

 

 

 

3. J&K में आतंकी हमला CRPF इंस्पेक्टर शहीद; आज से राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों की फायरिंग में एक CRPF इंस्पेक्टर शहीद हो गए। CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम रामनगर के चील इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले यह आतंकी वारदात हुई। आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

जम्मू रीजन में आतंकी घटनाएं बढ़ीं: उधमपुर जम्मू क्षेत्र में पड़ता है, जो कई सालों से कश्मीर की तुलना में शांत रहा है। जम्मू में खास तौर पर पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। यहां के घने जंगल और खड़ी पहाड़ियां आतंकियों के लिए सेफ गार्ड बन गई हैं।

 

 

 

4. पवार बोले- PM और EC की राह अलग, मोदी की घोषणा के अगले दिन EC ने दो राज्यों में चुनाव तारीखें बताईं

शरद पवार ने कहा- प्रधानमंत्री एक बात कहते हैं जबकि सिस्टम दूसरे रास्ते पर चलता है। 16 अगस्त को CEC राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें बताईं। 15 अगस्त को मोदी ने लाल किले से एक देश-एक चुनाव की बात कही थी।

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरद गुट (NCP-SCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग दोनों अलग-अलग बातें करते हैं। PM ने स्वतंत्रता दिवस पर वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कही थी। अगले ही दिन चुनाव आयोग ने दो राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया।’

PM ने क्या कहा था: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा था, ‘बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। देश को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा।’ इसके बाद 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

 

 

 

5. वैष्णव बोले- UPSC लेटरल-एंट्री का कॉन्सेप्ट UPA सरकार का, 2005 का सुझाव हमने लागू किया

Vaishnav said- The concept of UPSC lateral entry came during the UPA tenure  | वैष्णव बोले- UPSC लेटरल-एंट्री का कॉन्सेप्ट UPA सरकार का: 2005 का सुझाव  हमने लागू किया; राहुल ने कहा
UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि UPSC के प्रमुख पदों पर RSS से जुड़े लोगों की भर्ती की जा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘ UPA सरकार लेटरल एंट्री का कॉन्सेप्ट लेकर आई थी। दूसरा प्रशासनिक सुधार आयोग (ARC) 2005 में UPA सरकार में ही लाया गया था। ARC ने सुझाव दिया था कि जिन पदों पर स्पेशल नॉलेज की जरूरत है, वहां विशेषज्ञों की नियुक्ति होनी चाहिए। NDA सरकार ने ARC की इस सिफारिश को लागू करने के लिए ट्रांसपेरेंट तरीका अपनाया है।।’

अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती: UPSC ने 45 पदों पर लेटरल भर्ती का नोटिफिकेशन 17 अगस्त को जारी किया था। ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना UPSC की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता।

 

 

6. उदयपुर में चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट की मौत; शहर में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, इंटरनेट भी बंद रहेगा

Udaipur regains its charm on Rakshabandhan, Udaipur Violence LIVE Situation  Update; Government School Students Knife Attack | Rajasthan News | उदयपुर  में चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट की मौत: सुबह होगा ...
​​​​​​​उदयपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना 16 अगस्त की है, जिसमें घायल नाबालिग की 19 अगस्त को एमबी हॉस्पिटल में मौत हो गई, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। उदयपुर में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे। वहीं रात 10 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा।

उदयपुर में धारा 163 लागू:​​​​​​​ 16 अगस्त को घटना के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था। एक समुदाय के लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आगजनी-तोड़फोड़ की। पुलिस ने शहर में धारा 163 लगाई, जो अभी भी लागू है। आरोपी छात्र और उसके पिता को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads