Friday, September 20, 2024

Morning News Brief : मोदी फिर NDA के नेता, 8 जून को शपथ संभव; खड़गे बोले- I.N.D.I.A. सही वक्त पर सही फैसला करेगा

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबरें NDA और I.N.D.I.A. की मीटिंग्स की रही। NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। वहीं INDIA की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पानी देने की मांग की गई है।
  2. भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ आखिरी मैच खेलेंगे। वे 16 मई को इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, NDA गठबंधन की बैठक में 15 पार्टियों के 21 लीडर पहुंचे

मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा। इसके बाद NDA की मीटिंग में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में मोदी को NDA का नेता चुना गया। एक घंटे चली बैठक में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार सहित 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी। इसी दिन सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। 8 जून को मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

पार्टियों ने मंत्री पदों की लिस्ट सौंपी: सूत्रों के मुताबिक, TDP ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालय की डिमांड रखी है। वहीं जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल भी एक-एक मंत्री पद चाहते हैं।

पार्टियों की डिमांड पर क्या फैसला होगा: राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है। NDA में 24 पार्टियां हैं। इनमें शामिल 15 पार्टियों ने 293 सीटें जीती हैं। गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इनके बिना सरकार बनाना मुश्किल है।

 

 

2. I.N.D.I.A. की मीटिंग में 19 पार्टियों के 33 नेता पहुंचे, खड़गे बोले- सही वक्त पर सही फैसला लेंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर I.N.D.I.A. की बैठक हुई, इसके बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

NDA की बैठक के 2 घंटे बाद I.N.D.I.A. की भी बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर यह बैठक डेढ़ घंटे चली, जिसमें 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करेगा जो भारत के संविधान में अटूट विश्वास रखते हैं। लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. को 234 सीटें मिली हैं। हालांकि बहुमत का आंकड़ा 272 है।

खड़गे ने प्रस्ताव पढ़ा: ​​​​​​मीटिंग के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मीटिंग में पास हुआ एक प्रस्ताव पढ़ा। खड़गे ने कहा, ‘लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है। I.N.D.I.A फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार काम नहीं कर रही।’

 

 

3. टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया ने पहला मैच जीता, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

कप्तान रोहित शर्मा ने 37 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। वे रिटायर हर्ट हुए।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड 16 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी करने आए हर इंडियन बॉलर को सफलता मिली। इंडियन पेसर्स ने 8 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। पंत ने 36 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने 3 रिकॉर्ड बनाए: रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 सिक्स, सबसे कम गेंदों में 4 हजार रन और टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे किए। उन्होंने 2860 बॉल पर 4 हजार T20 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2900 बॉल पर 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए थे।

 

 

4. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ी, अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज

केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी 19 जून तक बढ़ा दी है। केजरीवाल को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी, जिसमें मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की बेल मांगी गई थी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि केजरीवाल के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराएं।

केजरीवाल की जेल टाइमलाइन: केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी । 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ में सरेंडर किया। सरेंडर करने के करीब 30 मिनट बाद ही 5 जून तक की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। एजेंसी ने केजरीवाल की कस्टडी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके अंतरिम जमानत पर होने के चलते आवेदन पेंडिंग था।

 

 

5. एअर इंडिया का ‘फेयर लॉक फीचर’, ग्राहक 48 घंटों के लिए टिकट प्राइस लॉक कर सकेंगे

Air India introduces Fare Lock feature | एअर इंडिया ने फेयर लॉक फीचर पेश किया: ग्राहक 48 घंटों के लिए किराया लॉक कर सकेंगे, 500 से 1500 रुपए लगेगी फीस | Dainik Bhaskar

एअर इंडिया ने ‘फेयर लॉक’ फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए ग्राहक 48 घंटों के लिए टिकट प्राइस को लॉक कर सकेंगे। डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए एयरलाइन 500 रुपए, जबकि कम दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 850 रुपए चार्ज करेगी। ज्यादा दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1,500 रुपए देने होंगे।

फेयर लॉक फीचर से जुड़ी 3 बड़ी बातें…

  1. फेयर लॉक के लिए दी गई फीस नॉन रिफंडेबल है और इसे किराए में एडजस्ट नहीं किया जा सकता।
  2. एअर इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर बुक की गई टिकट पर ही फेयर लॉक लागू होगा।
  3. यह सर्विस सिर्फ उन्हीं फ्लाइट पर लागू होगी जो बुकिंग की तारीख से 10 दिन दूर हों।

 

 

6. ₹1 लाख लेने लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं महिलाएं, कांग्रेस का गारंटी कार्ड दिखाया

मुस्लिम महिलाएं गारंटी कार्ड लेकर लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं थीं।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के दूसरे दिन मुस्लिम महिलाएं यूपी कांग्रेस के लखनऊ दफ्तर पहुंचीं। इन्होंने कांग्रेस का गारंटी कार्ड दिखाते हुए 1 लाख रुपए की मांग की। कई महिलाओं ने पहले से मिले गारंटी कार्ड पर अपना नाम, पता और नंबर भरकर पार्टी दफ्तर में जमा भी किया।

महिलाओं ने बताई वजह: महिलाओं ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने पैसे देने का वादा किया था। यह भी कहा था कि 5 जून को पैसे लेने आ जाएं। I.N.D.I.A ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हम गांरटी कार्ड जमा करने आए हैं। दरअसल, गारंटी कार्ड में नाम, उम्र, घर में वोटर्स की संख्या, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करने की जगह दी गई है। इस पर एक QR कोड भी छपा है।

कांग्रेस ने क्या वादा किया था: कांग्रेस ने युवा, किसानों और महिलाओं के लिए गारंटियां दी थीं। इसमें महालक्ष्मी योजना का भी जिक्र था। वादा किया था कि सरकार बनने पर गरीब परिवारों की महिला मुखिया के खाते में हर महीने 8,500 रुपए डाले जाएंगे। यानी सालभर में एक लाख रुपए।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads
rusk factory video shared by doctor saying why children should not be fed rusk Heavy Rainfall in India, Various cities like Delhi, Gurgaon suffers waterlogging 1600 foot asteroid rushing towards earth nasa warns another 1500 foot giant also on way Best Drinks to reduce Belly Fat