Monday, October 7, 2024

Morning News Brief : वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव और चंद्रयान-4 को मंजूरी; बच्चों की पेंशन स्कीम शुरू; लेबनान में अब वॉकी-टॉकी विस्फोट, 14 की मौत

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबरें केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों से जुड़ी रहीं। एक खबर लेबनान में हुए वॉकी-टॉकी विस्फोट की रही, जिनमें 14 लोगों की मौत हुई है।

 

Table of Contents

आज का प्रमुख इवेंट:

 

 

अब कल की बड़ी खबरें…

वन नेशन वन इलेक्शन: कैबिनेट की मंजूरी, अब साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव

PM मोदी ने जून 2019 में पहली बार औपचारिक तौर पर सभी पार्टियों के साथ वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर बैठक बुलाई थी।

केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत लोकसभा और राज्यों की विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इससे संबंधित बिल संसद के शीतकालीन सत्र (नवंबर-दिसंबर) में पेश किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे, जबकि दूसरे चरण में 100 दिन के भीतर निकाय चुनाव होंगे।

वन नेशन वन इलेक्शन क्या है?

अभी तक देश में लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का मतलब है कि पूरे देश में लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इस व्यवस्था में वोटर्स एक ही दिन या चरणबद्ध तरीके से लोकसभा और विधानसभा के लिए वोट करेंगे।

क्या यह पहली बार होगा?

नहीं, देश में ऐसा पहले भी हो चुका है। आजादी के बाद 1952, 1957, 1962 और 1967 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए गए थे। लेकिन 1968 और 1969 में कई विधानसभाएं समय से पहले भंग हो गईं और 1970 में लोकसभा भी भंग हो गई। इसी कारण एक देश-एक चुनाव की परंपरा टूट गई थी।

निचोड़

वन नेशन वन इलेक्शन का उद्देश्य चुनावी खर्च और प्रशासनिक बोझ को कम करना है, जिससे शासन में स्थिरता आएगी और विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे।

 

 

 

चंद्रयान-4 मिशन को कैबिनेट की मंजूरी; 2028 तक अंतरिक्ष स्टेशन और वीनस मिशन भी लॉन्च होंगे

ISRO Chandrayaan 4 Venus Orbit Mission Shukrayaan Narendra Modi Indian  Space Centre Shukrayaan kab launch hoga chandrayaan 4 kab launch hoga isro  nasa china space indian space - pm Narendra modi Cabinet

केंद्रीय कैबिनेट ने चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य चंद्रमा पर स्पेसक्राफ्ट उतारकर सैंपल इकट्ठा करना और उन्हें धरती पर वापस लाना है। इसके साथ ही वीनस ऑर्बिटर मिशन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) की स्थापना को भी स्वीकृति दी गई है। इन तीनों मिशनों को 2028 तक लॉन्च करने की योजना है।

चंद्रयान-4 मिशन

  • लागत: 2,104 करोड़ रुपए
  • उद्देश्य: चंद्रमा की चट्टानों और मिट्टी के सैंपल को धरती पर लाना।
  • तकनीक: मिशन के तहत दो अलग-अलग रॉकेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अलग-अलग पेलोड्स लेकर चंद्रमा पर उतरेंगे।

वीनस ऑर्बिटर मिशन

  • लागत: 1,236 करोड़ रुपए
  • लॉन्च डेट: मार्च 2028
  • उद्देश्य: शुक्र ग्रह की सतह, वायुमंडल और वहां सूर्य के प्रभाव का अध्ययन करना।

भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS-1)

  • विस्तार: गगनयान प्रोग्राम को विस्तार देते हुए भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन BAS-1 के पहले मॉड्यूल के विकास को मंजूरी दी गई है।
  • प्रोग्राम: संशोधित गगनयान प्रोग्राम में BAS-1 यूनिट सहित कुल 8 मिशन शामिल हैं।
  • समाप्ति: इसे दिसंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

निचोड़

कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन तीनों मिशनों का उद्देश्य भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

 

 

 

 

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले फेज में 58.85% वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा वोट डाले गए

बीजेपी की शगुन परिहार किश्तवाड़ से चुनाव लड़ रही हैं। बिजबेहरा विधानसभा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 58.85% मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 46.03% वोटिंग हुई। डोडा 69.33% के साथ दूसरे और रामबन 67.71% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

विशेष बूथ कश्मीरी पंडितों के लिए

  • कश्मीरी पंडितों के लिए, जो अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं, 24 विशेष बूथ बनाए गए थे।
  • इनमें दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 बूथ शामिल था।
  • इन बूथों का उद्देश्य अलग-अलग स्थानों पर रह रहे 35,000 कश्मीरी पंडितों को वोटिंग की सुविधा प्रदान करना था।

आगे की योजना

  • जम्मू-कश्मीर की कुल 90 विधानसभा सीटें हैं।
  • दूसरे चरण में 24 सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे चरण में 26 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
  • चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

निचोड़

पहले चरण की वोटिंग ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी को दर्शाया। खासकर किश्तवाड़ में भारी मतदान ने इसे राज्य का सबसे सक्रिय क्षेत्र बना दिया है।

 

 

 

बच्चों के लिए NPS वात्सल्य स्कीम लॉन्च, वित्त मंत्री ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया

NPS Vatsalya Scheme: अब माता-पिता बच्चों की पेंशन प्लान कर सकेंगे, एनपीएस  वात्सल्य योजना लॉन्च, जानिए कैसे करना है निवेश - NPS Vatsalya Scheme  Pension Yojana in hindi, how ...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए NPS वात्सल्य स्कीम का ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल लॉन्च किया है। इस स्कीम की घोषणा 2024 के बजट में की गई थी। NPS वात्सल्य का उद्देश्य बच्चों के बड़े होने पर उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत माता-पिता बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं, और बालिग होने पर यह अकाउंट रेगुलर NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) में बदल जाएगा।

NPS वात्सल्य अकाउंट कैसे खोले:

  • अकाउंट ओपनिंग: लगभग सभी बैंकों, पोस्ट ऑफिस और पेंशन फंड्स में पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) के जरिए अकाउंट खोला जा सकता है।
  • ऑनलाइन सुविधा: यूजर्स e-NPS ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

फंड ग्रोथ: 10,000 की SIP से 63 लाख का फंड

  • उदाहरण के लिए, यदि आपका बच्चा 3 साल का है और आप इस स्कीम में 10,000 रुपए की मासिक SIP करते हैं, तो बच्चे के 18 साल का होने पर करीब 63 लाख रुपए का फंड जमा हो सकता है।

निचोड़

NPS वात्सल्य स्कीम बच्चों की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक मजबूत विकल्प है, जो माता-पिता को छोटे निवेश से बड़े फंड के निर्माण में सहायता करती है। स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध हैं।

 

 

 

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो; महिलाओं को हर महीने ₹2 हजार, ₹500 में गैस सिलेंडर

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे दिल्ली में रिलीज किया।

 

 

 

विराट कोहली ने गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया: गंभीर बोले- नेपियर टेस्ट में हनुमान चालीसा सुन रहा था, कोहली को टीम बनाने का श्रेय दिया

Virat Kohli Gautam Gambhir Interview; Journey, Rivalry, IPL Controversy | कोहली  ने लिया गंभीर का इंटरव्यू: गौतम बोले- नेपियर टेस्ट में हनुमान चालीसा सुन  रहा था; विराट को ...

विराट कोहली ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया, जिसमें दोनों ने अपनी क्रिकेट जर्नी, अचीवमेंट्स और विवादों पर खुलकर बात की। 19 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में गंभीर ने साझा किया कि 2009 के नेपियर टेस्ट के दौरान ढाई दिन की पारी में वे लगातार हनुमान चालीसा सुन रहे थे। कोहली ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वे ऊं नम: शिवाय का जाप कर रहे थे। गंभीर ने कोहली को भारतीय क्रिकेट में एक मजबूत टीम बनाने का श्रेय भी दिया।

कोहली का सवाल: करियर के दौरान क्या आपने कभी सोचा था कि टीम इंडिया को कोचिंग देंगे?

गंभीर का जवाब था कि दो महीने पहले तक भी उन्होंने टीम इंडिया का कोच बनने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, “देश को दूसरी बार रिप्रेजेंट करना एक बड़ा सम्मान है। उस ड्रेसिंग रूम में लौटना, जहां आपने शानदार वक्त बिताया है और चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसी बड़ी यादें बनाई हैं, यह बहुत खास है। इसी कारण मैंने कोच बनने का फैसला किया, ताकि मैं टीम के लिए योगदान दे सकूं।”

निचोड़

इस इंटरव्यू में दोनों दिग्गजों ने न सिर्फ अपनी व्यक्तिगत जर्नी को साझा किया, बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक-दूसरे के योगदान की सराहना भी की। गंभीर का कोच बनने का सफर और कोहली के नेतृत्व में बनी मजबूत टीम के बीच की यह चर्चा क्रिकेट फैंस के लिए प्रेरणादायक रही।

 

 

 

लेबनान में वॉकी-टॉकी विस्फोट, 14 की मौत; हिजबुल्लाह ने इजराइल को ठहराया जिम्मेदार

लेबनान में वॉकी-टॉकी में धमाके से एक कार में आग लग गई।

लेबनान में 17 सितंबर को हुए पेजर धमाकों के बाद अब वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 450 लोग घायल हुए हैं। ये धमाके राजधानी बेरूत के कई इलाकों में हुए। लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके आपसी बातचीत के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले हुए पेजर विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के 5,000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे।

हिजबुल्लाह ने दी बदले की धमकी

  • हिजबुल्लाह ने इन विस्फोटों के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है।
  • हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशिम सफीउद्दीन ने बदला लेने की धमकी देते हुए कहा कि वे इजराइल को अनोखी और खूनी सजा देंगे।
  • हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह आज शाम साढ़े 7 बजे इस मामले पर संबोधन देंगे।

निचोड़

लेबनान में लगातार हो रहे धमाके क्षेत्र में तनाव बढ़ा रहे हैं। हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल को दोषी ठहराने और बदले की धमकी से स्थिति और गंभीर हो सकती है। हिजबुल्लाह चीफ का संबोधन इस मामले में भविष्य की कार्रवाई का संकेत दे सकता है।

 

 

 

रूस के हथियार डिपो पर यूक्रेन का ड्रोन हमला; 6 किमी के इलाके में आग, भूकंप जैसे झटके महसूस

रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद 6 किमी के इलाके में आग लग गई।

यूक्रेन ने रूस के टोरोपेट्स शहर में स्थित हथियार डिपो पर ड्रोन से हमला किया। इस हमले में कई मिसाइलें, बम, और गोला-बारूद नष्ट हो गए, जिनमें इस्कंदर मिसाइल सिस्टम के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं। हमले के बाद 6 किमी के क्षेत्र में आग लग गई और भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रूस का दावा: यूक्रेन के 54 ड्रोन मार गिराए

  • रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 54 ड्रोन मार गिराए हैं।
  • हमले में हुए नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो पाया है।
  • टोरोपेट्स शहर की आबादी लगभग 13,000 है और यह मॉस्को से 380 किमी दूर स्थित है।

निचोड़

यूक्रेन के इस हमले से रूस के हथियार डिपो में बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे क्षेत्र में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में इस तरह के हमले हालात को और बिगाड़ सकते हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads