Saturday, November 9, 2024

Morning News Brief : PM मोदी का विवेकानंद शिला पर 45 घंटे का ध्यान; केरल पहुंचा मानसून; भारत-पाक वर्ल्डकप मैच में आतंकी हमले की धमकी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी दौरे से जुड़ी रही। एक खबर मानसून की रही, इसने तय समय से एक दिन पहले केरल में दस्तक दी है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…

  • केजरीवाल के PA बिभव कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. PM मोदी का विवेकानंद शिला पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे

PM मोदी शाम 5 बजे कन्याकुमारी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। फिर वे ध्यान मंडपम पहुंचे।

PM मोदी ने कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरू किया है, वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जगह ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। मोदी ने शाम को कन्याकुमारी में भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। वे तिरुवनंतपुरम से कन्याकुमारी हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। यहां से ध्यान मंडपम तक फेरी से पहुंचे।

मोदी की सुरक्षा में 2 हजार पुलिसकर्मी: जब तक मोदी ध्यान मंडपम में हैं, पूरे कन्याकुमारी में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए तमिलनाडु पुलिस का कोस्टल सिक्योरिटी ग्रुप, कोस्ट गार्ड और नेवी भी तैनात है।

विवेकानंद स्मारक 3 दिन बंद रहेगा: हर दिन करीब हजार पर्यटक विवेकानंद स्मारक पहुंचते हैं। हालांकि, मोदी के दौरे की वजह से स्मारक 29 मई से 1 जून शाम तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मोदी 2019 में आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। यहां उन्होंने रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था।

 

 

2. जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत; UP-राजस्थान के 90 तीर्थयात्री थे

हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जम्मू के अखनूर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, 60 घायल हैं। हादसा जम्मू-पुंछ हाईवे पर हुआ। बस में UP के हाथरस और राजस्थान के 90 लोग सवार थे। सभी हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे। घायलों को अखनूर हॉस्पिटल और जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया। PM मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

 

 

3. केरल पहुंचा मानसून, 27 जून तक दिल्ली आने की संभावना; हरियाणा के सिरसा में पारा 49.1°

केरल पहुंचा मानसून,27 जून तक दिल्ली आने की संभावना – AV News

इस बार मानसून ने केरल में पूर्वानुमान से एक दिन पहले दस्तक दी। मौसम विभाग ने 31 मई तक इसके केरल पहुंचने की संभावना जताई थी। मानसून जल्दी आने का कारण 26 मई को आया रेमल साइक्लोन बताया जा रहा है। मानसून के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को हरियाणा का सिरसा देश में सबसे गर्म शहर रहा, यहां पारा 49.1 डिग्री तक पहुंचा। बिहार में गुरुवार को हीटवेव से 11 और राजस्थान में 5 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में 8 दिन में 61 लोगों की मौत हुई है।

12 राज्यों में आज गर्मी से राहत: हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज गर्मी से राहत रहेगी। यहां अगले पांच दिन का तापमान मौजूदा तापमान से 2-4 डिग्री कम रह सकता है। शुक्रवार के लिए देश में कहीं भी हीटवेव का रेड अलर्ट नहीं है।

 

 

4. पुणे पोर्श केस-मां से बदला नाबालिग का ब्लड सैंपल, आरोपी डॉक्टर बोला- 50 लाख में डील हुई

मां के ब्लड सैंपल से बदला गया था नाबालिग का ब्लड सैंपल, पुणे पोर्श कार  हादसा मामले में बड़ा खुलासा - देखें VIDEO - AhilyaWani.com
पुणे पोर्श हादसे के मामले में पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को किसी महिला के सैंपल से बदला गया था, ताकि ये दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था। सूत्रों के मुताबिक, यह महिला और कोई नहीं, आरोपी की मां है। ब्लड बदलने वाले डॉक्टरों ने पूछताछ में बताया कि सैंपल बदलने के लिए आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और उनके बीच 50 लाख रुपए की डील हुई थी।

क्या है पुणे एक्सीडेंट केस: 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के आरोपी ने लग्जरी पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा थी। हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। मामले में नाबालिग के पिता, दादा, मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर्स और उसे शराब परोसने वाले दो पब के मालिक-मैनेजर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

5. J&K में पुलिस-सेना के बीच मारपीट, 3 ले. कर्नल समेत 16 लोगों पर हत्या की कोशिश का केसकुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में लगे CCTV का फुटेज। इसमें टेरिटोरियल आर्मी के 16 जवान नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में सेना और पुलिस के बीच मारपीट हुई। मामले में 3 लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 16 लोगों पर जान से मारने की कोशिश यानी अटेम्प्ट टु मर्डर की FIR दर्ज की गई है। दरअसल, 28 मई की रात पुलिस ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान से पूछताछ की थी। इस बात से नाराज सेना के अफसर और हथियारों से लैस जवान पुलिस स्टेशन में दाखिल हो गए। FIR के मुताबिक, इन्होंने राइफल की बट, छड़ियों और लात से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

डिफेंस प्रवक्ता बोले- मारपीट की खबर गलत: श्रीनगर के डिफेंस प्रवक्ता ने इस घटना को मामूली बताया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों से मारपीट की रिपोर्ट गलत है। पुलिसकर्मियों और टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के बीच ऑपरेशन मुद्दे को लेकर छिटपुट विवाद हुआ था, जिसे दोनों पक्षों ने शांति से सुलझा लिया।

 

 

6. भारत-पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले की धमकी, वर्ल्डकप का यह मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में

India Vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच पर आतंकी  खतरा, ISIS ने दी 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी! न्यूयॉर्क में जमीन से हवा तक  बढ़ाई गई सुरक्षा - India
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी गई है। यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। आतंकी संगठन ISIS खुरासान ने वीडियो जारी कर अपने लड़ाकों से ‘लोन वुल्फ’ अटैक करने को कहा है। यह अटैक सिर्फ एक हमलावर अंजाम देता है। खतरे को देखते हुए न्यूयॉर्क की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ISIS-K कब एक्टिव हुआ: ISIS खुरासान (ISIS-K) का नाम उत्तरपूर्वी ईरान, दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान और उत्तरी अफगानिस्तान में आने वाले क्षेत्र के नाम पर रखा गया है। यह संगठन सबसे पहले 2014 में पूर्वी अफगानिस्तान में एक्टिव हुआ। तब रूस के उग्रवादी समूहों के कई लड़ाके इसमें शामिल होने सीरिया पहुंच गए। ISIS-K ने मार्च 2024 में रूस की राजधानी मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल पर एक हमला किया था, जिसमें 143 लोग मारे गए थे।

श्रीलंका पर हो चुका है हमला: श्रीलंकाई टीम 2009 में 3 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलने पाकिस्तान गई थी। 3 मार्च 2009 को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ। 12 आतंकियों ने फायरिंग की, हमले में टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा समेत 7 खिलाड़ी घायल हो गए थे।

 

 

7. पंजाब में वोटिंग से पहले मनमोहन सिंह का लेटर, कहा- मोदी ने पद की गरिमा कम की

भारत के पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह ने आखिरी चरण के चुनाव से पहले पंजाब के वोटरों के नाम लेटर लिखा। तीन पेज के लेटर में उन्होंने पंजाब के लोगों से भाजपा सरकार न बनाने की अपील की। लेटर के मुताबिक, ‘मोदी जी ने चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषण दिए। वह पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पद की गरिमा कम की है।’

लेटर में किन मुद्दों का जिक्र: मनमोहन सिंह ने किसान आंदोलन समेत बड़ी घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली की सीमाओं पर 750 किसान इंतजार करते हुए शहीद हो गए। इनमें ज्यादातर (करीब 500) पंजाब के किसान थे। कुछ गलत बयानों के लिए उन्होंने मुझे भी जिम्मेदार ठहराया। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया। ऐसा करने का कॉपीराइट सिर्फ भाजपा के पास है।

 

 

8. भारत बोला- पाकिस्तान में सही नजरिया पैदा हो रहा, नवाज ने कहा था- हमने लाहौर समझौता तोड़ा था

India Vs Pakistan; Nawaz Sharif | Lahore Agreement - Kargil War | भारत बोला-  पाकिस्तान में सही नजरिया पैदा हो रहा: नवाज ने कहा था- हमने लाहौर समझौता  तोड़ा, इसके चलते 1999
पूर्व पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ ने 28 मई को अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की मीटिंग में कहा था कि 1999 में उनके और तत्कालीन भारतीय PM अटल बिहारी वाजपेयी के बीच हुआ लाहौर समझौता पाकिस्तान ने तोड़ा था। ये हमारी गलती थी। इसके दो महीने बाद ही कारगिल युद्ध हुआ था। इस बयान को लेकर भारत ने कहा कि लगता है हमारे पड़ोसियों में सही और निष्पक्ष नजरिया पैदा हो रहा है। कारगिल युद्ध के समय शरीफ प्रधानमंत्री और परवेज मुशर्रफ आर्मी चीफ थे।

लाहौर समझौते में क्या था: शरीफ और वाजपेयी ने 21 फरवरी 1999 को लाहौर डिक्लेरेशन पर साइन किए। इसमें शांति और सुरक्षा बनाए रखने और दोनों देशों के बीच पीपल-टु-पीपल कॉन्टैक्ट को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस एग्रीमेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और स्थायित्व बनाए रखने की कोशिश करने की बात कही गई थी। इसके कुछ महीनों बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल में घुसपैठ की, जिससे कारगिल जंग हुई।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads