OMG! ये क्या हुआ,गर्मी से इतना परेशान हुआ शख्स टॉयलेट में ही लगवा लिया एसी, लोग बोले- बस इतना अमीर होना है (View Pic)

0
628

AIN NEWS 1 AC Installed in Toilet: जैसा कि आप जानते है देश के अधिकांश हिस्सों में अभी गर्मी अपनी चरम सीमा पर है और लोग आज कल हीट वेव से भी काफ़ी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं.इस भीषण गर्मी के इस मौसम में देश के विभिन्न हिस्सों से ही कई सारे चौंकाने वाले नजारे भी सामने आ रहे हैं, जिनमें अब लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ही तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हुए दिख रहे है. इस दौरान कोई अपने घर को ठंडा रखने के लिए अपने छत पर कुछ जुगाड़ लगाता दिखता है तो कई लोग घर में एसी (AC) का भी इस्तेमाल करते हैं. इस बीच ही सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद हैरान करने वाली तस्वीर काफ़ी तेजी से वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें एक शख्स ने इस गर्मी से परेशान होकर अपने घर के टॉयलेट में ही अब एसी लगवा (AC Installed in Toilet) लिया. इस नजारे को देख कर लोग भी कह रहे हैं कि बस इतना ही अमीर होना है.

View this post on Instagram

A post shared by Haseen Khan (@haseenkhan3933)

इस तस्वीर को अभी इंस्टाग्राम पर @haseenkhan3933 नाम के अकाउंट से ही शेयर किया गया है, जो काफ़ी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोगों ने अभी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है- ये तो मेरा ड्रीम वॉशरूम है भाई, जबकि दूसरे ने लिखा है- भाई साहब ये तो रईसी की पूरी हद है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- बस लाइफ में इतना अमीर होना है.वायरल हो रही तस्वीर में शख्स अलग ही लेवल पर गर्मी को मात देने की कोशिश करता दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि साधारण से दिखने वाले इस टॉयलेट में ऊपर की साइड पर एक एसी लगा हुआ है और तस्वीर के ऊपर लिखा है- बस इतना अमीर होना है. इस तस्वीर के कैप्शन की मानें तो यह गाजियाबाद के किसी घर की तस्वीर बताई जा रही है, जिसे देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं.

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, तेज बारिश और आंधी तूफान की हुई आहट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here