AIN NEWS 1 | राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में देर रात एक ऊंट और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद ऊंट विंडशील्ड को तोड़कर कार के अंदर घुस गया। करीबन आधे घंटे फंसे रहने के बाद ग्रामीणों ने ऊंट को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हालांकि इस बीच राहत की बात यह रही कि ड्राइवर टक्कर होने के समय तुरंत ही कार का गेट खोलकर बाहर निकल गया।
सुरक्षित है कार चालक
इससे ड्राइवर को किसी भी तरह की चोट नहीं आई। यह हादसा बीती रात करीब 8:30 बजे हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के भूकरका गांव के रावतसर रोड पर हुआ। जहां एक्सीडेंट हुआ उसके नजदीक ही कृष्ण कुमार ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि इसी इलाके के भगवान गांव के रहने वाले कारोबारी रामकुमार अपनी मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार से नोहर कस्बे से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में भूकरका गांव के पास सामने से एक ऊंट से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई।
हेडलाइट से बिदक गया ऊंट
दरअसल हुआ यह कि कार की लाइट जैसे ही ऊंट की आंखों पर पड़ी उससे ऊंट बिदक गया। इसके बाद उसने इधर-उधर दौड़ लगानी शुरू कर दी और इसी आपाधापी में वह सामने से आ रही कार में टकरा गया और उछलकर कार के सामने वाला शीशा तोड़ते हुए उसके अंदर जाकर फँस गया। ऊंट के टकराते ही रामकुमार गेट खोल कर तुरंत बाहर कूद गए।
पशु चिकित्सक- पुलिस पहुंची
एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब आधे घंटे तक कार में ऊंट भी इसी तरह फंसा रहा। नोहरा पशु मेडिकल टीम और पुलिस मौके पर आए जिसके बाद डॉक्टर ने मौके पर ही घायल ऊंट का उपचार किया। नजदीक के निवासियों ने बताया कि ऊंट कई दिनों से इसी रास्ते पर आवारा घूम रहा है। इसके बाद रामकुमार अपनी एक्सीडेंट हुई कार को चला कर अपने घर ले गए।