Saturday, December 14, 2024

RSS प्रमुख मोहन भागवत की नसीहत! पैगंबर विवाद पर किसी की भी श्रद्धा को ठेस न पहुंचे ; कन्हैया लाल मर्डर का जिक्र

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी पर दिए अपने भाषण में हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर बयानों के चलते छिड़े विवाद पर भी अपनी बात की है। उन्होंने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही बयानबाजी करने वाले लोगों को अच्छी तरह नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी की श्रद्धा को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए चाहे वो कोई हो। इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने के काफ़ी प्रयास चल रहे हैं।

उदयपुर, अमरावती समेत कई जगहों पर कई क्रूर घटनाएं हुई हैं। पूरे समाज में इससे अशांति ही फैलने का खतरा रहता है। मुस्लिमों के भी प्रमुख लोगों ने भी इसका विरोध किया। उनकी इस टिप्पणी को उन लोगों के लिए संदेश माना जा रहा है, जिनके बयानों पर काफ़ी विवाद रहे हैं।मोहन भागवत ने इस दौरान दिल्ली की एक मस्जिद में अपने दौरे का भी विस्तारित जिक्र किया।

 

उन्होंने कहा कि आरएसएस की ओर से अल्पसंख्यकों से वार्ता कोई पहली बार तो नहीं है। हमने पहले भी कई बार ऐसा किया है। डॉ. हेडगेवार के समय से ऐसा ही चला आ रहा है और गुरुजी ने तो जिलानी से मुलाकात की थी। तब से ही हमारा सभी वर्गों के साथ संवाद भी चलता रहा है। यही नहीं उन्होंने कहा कि हम ऐसे समाज से आते हैं, जो गलत को स्वीकार कभी नहीं करता। भले ही संघ पर समाज को विश्वास है, लेकिन हम भी कुछ गलत करेंगे तो समाज हमें कान पकड़कर बैठा देगा। उन्होंने कहा कि गलत घटनाओं पर हिंदू समाज पहले से ही खुलकर बोलता है।भले धर्म अलग हैं, पर राष्ट्रीयता के नाम पर सब एक’

आरएसएस के मुखिया ने साफ तौर पर यही कहा कि किसी की श्रद्धा को ठेस न पहुंचाएं, इसका हम सबको ध्यान रखना होगा। हम दिखते तो अलग हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। अलग होने का विचार ही गलत है। इसका परिणाम हमने देखा है और इसके चलते हमने अपनी धरती खोई और परिवार उजड़े। हमको एक बनके रहना है और भारत के पूर्वजों के हैं। भले ही हमारे धर्म और संप्रदाय अलग अलग क्यू ना हों, लेकिन समाज और राष्ट्रीयता के नाते तो हम एक हैं। ऐसे विचार से ही देश को एकता और प्रगति के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। संघ प्रमुख ने इस दौरान जनसंख्या पर कंट्रोल की भी बात की।

AMU से गायब छात्रा मुम्बई से हुई बरामद,धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने

भागवत बोले- जनसंख्या पर बने पॉलिसी, किसी को भी न मिले छूट उन्होंने साफ कहा कि जनसंख्या को लेकर एक समग्र नीति बननी ही चाहिए और उसमें किसी को छूट नहीं मिलनी चाहिए। सभी पर समान रूप से यह नीति लागू होनी चाहिए। यदि कोई चीज लाभ वाली बात है तो समाज आसानी से उसे स्वीकार कर लेता है। लेकिन जहां देश के लिए छोड़ना पड़ता है तो थोड़ी दिक्कत आती है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads