‘चाटुकारों’ को SSP की दो टूक,काम से आएं, गुलदस्ता न लाएं… जब चार्ज संभालते ही एसएसपी दफ्तर में लगा दिया गया नोटिस?

0
840

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने बुधवार की शाम को ही अपना कार्यभार संभाल लिया था। उन्होने अपना चार्ज संभालते ही प्रदेश के चाटुकारों को विनम्रता पूर्वक एक बहुत ही कड़ा संदेश दे दिया है। एसएसपी ने गुरुवार की सुबह ही अपने ऑफिस पर एक ऐसा नोटिस चिपकाया है, जिसमें साफ़ साफ़ लिखा है, ‘काम से आएं, गुलदस्ता न लाएं।’ एसएसपी ने अपने नए फरमान से अब सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के साथ मे फोटो खिंचवाकर उनसे अपनी नजदीकी दिखाने वाले लोगों के मानो पर ही कतर दिए हैं।

मेरठ पहुंचे एसएसपी ने एसपी सिटी सहित अन्य सभी पुलिस अफसरों से भी मुलाकात की।एसएसपी विपिन टांडा ने बुधवार की रात को सर्किट हाउस पहुंचकर अपना चार्ज ग्रहण किया। इसके बाद गुरुवार की सुबह को ही एसएसपी के ऑफिस के गेट पर यह पोस्टर भी चिपकाया गया। जिसमें एसएसपी के द्वारा साफ़ संदेश दिया गया था, ‘आप काम से आएं, जिसके लिए आपका आभार, आपकी संवेदनाएं ही पर्याप्त हैं। कृपया गुलदस्ता आदि लेकर न आएं।’ इस नोटिस को देखने के बाद ही वहा पर एसएसपी ऑफिस में उनसे मिलने आए लोगों में मानो काना-फूसी शुरू हो गई। जैसा कि आमतौर पर देखा गया है कि किसी अधिकारी के चार्ज लेने के बाद ही अक्सर कुछ लोग गुलदस्ता लेकर उस अधिकारी से मिलने के लिए ऑफिस चले आते हैं। बाद में वो इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करके इस अधिकारी और अपने बीच बहुत अच्छे संबंध होने का भ्रम फैलाकर लोगों के आगे अपना रौब जमाते हैं। फिलहाल नए एसएसपी के नोटिस ने कई सारे लोगों की इन उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। इस एक छोटे से नोटिस से उन्होंने सीधे यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि वह चाटुकारों और यस मैन का उनके दफ्तर में कोई भी स्थान नहीं है।

यहां हम आपको बता दें सजवाण का दो साल बाद ही हुआ सहारनपुर ट्रांसफर

यहां हम आपको बता दें मेरठ के पूर्व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सहारनपुर का ही एसएसपी बनाया गया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विपिन टाडा भी मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इनके पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह के दामाद भी हैं। रोहित सिंह सजवाण 25 जून 2022 को ही मेरठ में बरेली से ही तबादला होकर आए थे। पूरे दो साल बाद आज उनका तबादला भी हो रहा है। रोहित सिंह सजवाण ने भी मेरठ में दो साल का अपना कार्यकाल पूरा किया।

Morning News Brief : दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे; UGC-NET समेत 3 एग्जाम की नई डेट आई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here