AIN NEWS 1: भारत में पहली मोबाइल फोन कॉल 31 जुलाई 1995 को की गई थी। उस समय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम को कॉल किया। यह कॉल भारत में मोबाइल संचार के नए युग की शुरुआत थी। आज, केंद्रीय दूरसंचार विभाग के अनुसार, देश में 1.2 बिलियन से अधिक मोबाइल यूज़र्स हैं।
https://x.com/DoT_India/status/1818516248847958390