AIN NEWS 1: लोकसभा चुनाव आने से पूर्व भाजपा दल को छोड़कर अन्य दलों में घबराहट खलबली और भगदड़ का आलम है। सपा ,कांग्रेस जिधर अपने प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति में चिंता में डूबी हुई है इधर भाजपा ने अपना लोकसभा का चुनाव कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया है।
अन्य दलों के कार्यकर्ताओं में भाजपा से जुड़ने की लल्लक है वह मोदी और योगी की विकासशील यात्रा के भागीदार बनना चाहते हैं। ऐसे ही नजारा आज भाजपा के नेहरू नगर स्थित कार्यालय पर भी देखने को मिला जहां दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा है।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी को भाजपा में पटका पहनाकर भाजपा की संस्था ग्रहण कराई। भाजपा में शामिल होने वालों में नवीन कुमार एडवोकेट दिनेश बंसल राजीव अग्रवाल पवन कुमार मित्तल , व्यापारी नेता प्रीतम लाल,प्रमोद बंसल राकेश बंसल मनीष चौधरी सचिन जैन संदीप गुप्ता, वीके गुप्ता, सुनील शर्मा, कामेश शर्मा राकेश काका, मुकेश आर्य राजवीर सिंह संजय शंकर, नवीन गर्ग विवेक गर्ग, रवि मित्तल, हिमांशु अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल नरेश सिसोदिया अरुण कुमार विजय सिंह आदि प्रमुख गण मान्य व्यक्ति रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान विजय मोहन, सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, सुनील यादव, लोकसभा विस्तारक अंकित शर्मा, तरुण शर्मा, विरेंद्र सारस्वत, कामेश्वर त्यागी, पुर्व पार्षद हिमांशु मित्तल, हिमांशु लव, जय कमल अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।