AIN NEWS 1 हापुड़: हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के निधन की झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अखिलेश यादव का फोटो एडिट करके और एक झूठी पोस्ट के माध्यम से उनके निधन की अफवाह फैलाई थी।
12 अगस्त को गढ़ नगर के डाकघर वाली गली निवासी महेश राजपूत ने अपनी फेसबुक आईडी से यह झूठी पोस्ट की। उसने पोस्ट में दावा किया कि अखिलेश यादव को रात 1:30 बजे हार्ट अटैक आया और अब वे हमारे बीच नहीं रहे।
इस झूठी खबर से सपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया। सपा के जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान गुर्जर ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की जांच जारी है।