देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म पर पत्नी जशोदा बेन से पूछा गया सवाल, जानें क्‍या द‍िया उन्होने जवाब?

0
980

AIN NEWS 1: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं, पूरी दुनिया को ही उनसे तमाम उम्मीदें हैं। आप उनके इस तीसरे कार्यकाल में उनसे क्या क्या उम्मीद करती हैं? ऐसे कौन से उनके कार्य हैं, जो आप उन्हे पूरे होते देखना चाहती हैं? गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन अपनी निजी यात्रा पर आगरा आईं हुई थी, तो कई सारे मीडियाकर्मियों ने उनसे ऐसे ही कई सारे प्रश्न पूछ लिए, लेकिन उन्होंने सभी प्रश्नों को केवल मुस्कुरा कर टाल दिया और कोई भी प्रतिक्रिया मिडिया कर्मियों के सवालों पर नहीं दी। इस दौरान वह पूर्व ब्रज क्षेत्र मंत्री मंजू सिंह राठौर के आवास पर भाई अशोक मोदी के साथ मे ही पहुंची थीं। शाम 4:30 बजे पहुंचकर उन्होंने थोड़ा वहा आराम किया और उसके बाद व्रत होने के कारण से केवल फलाहार किया। भाई अशोक मोदी ने बताया कि सुबह उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन भी किए। वहां से अचानक ही उनकी आगरा आने की योजना बन गई।

उन्होने केवल मुस्‍कुरा कर टाल दिए सवालों के जवाब जशोदा बेन  

यहां पर भाजपा नेत्री मंजू सिंह राठौर, उनके पति प्रमोद सिंह राठौर व अन्य सभी स्वजन ने उनका स्वागत किया। शाम होते ही वह अपनी कार से ही गुजरात के लिए रवाना भी हो गईं। उनके यहां आने की सूचना पर मीडियाकर्मी भी पहुंच गए और उनसे बातचीत का काफ़ी प्रयास करने लगे। लेकिन वह यहां पर जितनी भी देर रुकीं, मीडिया के प्रश्नों पर उन्होने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। सिर्फ वह इस दौरान मुस्कुरा कर सभी प्रश्नों को टाल गईं।

Morning News Brief: NEET में 1563 स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द, दोबारा एग्जाम होंगे; भारत-कनाडा मैच पर बाढ़ का खतरा; येदियुरप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here