Viral video का सच,10 रुपये किराये के लिए नहीं लड़की ने इस लिए खोल ली थी अपनी पैंट; जान ले दावे का क्या है पूरा सच?

0
3093

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है आज कल सोशल मीडिया पर हर रोज़ ही कोई ना कोई विडियो वायरल होता रहता है ऐसी ही एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ऑटो के किराये को लेकर एक लड़की पहले तो ई रिक्शेवाले को सड़क पर पीटने लगी और फिर लड़ते-लड़ते खुद उसने अपनी पैंट उतार दी। लोग इस पूरे वीडियो के साथ ऐसे कई सारे कानून की वकालत कर रहे हैं जिसमें की लैंगिक समानता हो। आइए आज हम पता करते हैं आखिर यह पूरा मामला है क्या। आख़िर क्या दिख रहा है इस वीडियो में?

यहां हम आपको बता दें एक मिनट के इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि एक ब्लैक जींस और आरेंज टीसर्ट पहनी लड़की अचानक एक ही ई-रिक्शा चालक को उसके कॉलर पकड़कर उसे सड़क पर खींच लेती है। इस दौरान दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो जाती है। दोनों ही एक दूसरे को बुरी तरह से पीट रहे हैं। आसपास लोग भी तमाशा देखने लगते हैं और कोई भी व्यक्ति इनका बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं करता है। कुछ लोग इस पूरे घटना का वीडियो भी बनाने लगते हैं। इस बीच लड़की अचानक से यह अपना पैंट उतार देती है और फिर दोबारा उसी तरह से मारपीट में जुट जाती है। वह इस ई-रिक्शाचालक को बाल पकड़कर पीटती है।

जाने आख़िर क्या दावा कर रहे है इस पर लोग

इस पूरे घटनाक्रम मे कुछ लोग इस दावे के साथ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं कि यह लड़की मात्र 10 रुपए किराये के लिए ई- रिक्शाचालक से इस तरह से भिड़ गई और उसे पीटने भी लगी। पहले तो उसने मारपीट की और फिर खुद अपना पैंट उतारकर लड़के को फंसाने की कोशिश भी की। वहीं, कुछ लोग इस पूरे वीडियो के साथ देश में लैंगिक समानता वाले कानून की जरूरत भी बताने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘यदि अब भी लैंगिक रूप से समान कानून लागू नहीं किए गए तो पुरुषों के लिए कहने करने या जीने को कुछ भी नहीं बचेगा।’

आख़िर क्या है इस पूरे वीडियो का सच

AIN NEWS 1 की टीम द्वारा जब इसकी पड़ताल की गई तो उसमे पता चला कि इस वायरल किया जा रहा वीडियो को उत्तर प्रदेश के बदायूं में बनाया गया है। और विडियो में जिसे लड़की बताया जा रहा है वह असल में किन्नर है। इसके साथ एक और अहम बात सामने आई कि यह पूरी लड़ाई किराए को लेकर नहीं हुई थी बल्कि इसमें छेड़खानी की वजह से यह पूरा बवाल हुआ था। यह वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है। बदायूं जिले के उझानी स्थित बरी बाईपास चौराहे पर यह पूरी घटना हुई थी। इस दौरान आरोप है कि रिक्शा चालक ने किन्नर को देखकर कुछ फब्तियां कस दीं। इस वजह से ही उसने पलटते हुए इस लड़के की पिटाई कर डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here