UP Police : अब अपना काम ईमानदारी से नहीं करने वाले थानेदारों की छिन जायेगी कुर्सी, SSP ने दिया है एक महीने का समय?

0
672

AIN NEWS 1: एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन सभागार में थाना प्रभारियों और पुलिस आला अधिकारियों की एक बैठक लेकर अपने काम करने का तरीका उन सभी को अच्छे से समझा दिया।उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी थाना प्रभारियों के पास सिर्फ एक महीने का ही समय है। काम करके अपनी परफारमेंस को वो दिखाएं। किसी को भी कहीं से सिफारिश कराने की कोई भी जरूरत नहीं है। काम नहीं करने वालों पर कठौर कार्रवाई होगी। जनसुनवाई में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान कप्तान बोले- इस तरह की शिकायतें मेरे पास बिलकुल नहीं आना चाहिए

यहां हम आपको बता दें एसएसपी ने कहा कि जनसुनवाई को पूरी गंभीरता से लें। थानों में जो सुनवाई नहीं हो रही। इस तरह की शिकायत मेरे पास बिलकुल नहीं आनी चाहिए। शरीफ व्यक्ति किसी के भी दबाव में जेल नहीं जाएगा। और एनसीआर का खेल करने वाले थाना प्रभारियों को अपने काम का तरीका पूरी तरह से बदलना होगा। नहीं बदलने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी आदि सभी के सभी अपराधों का डाटा तैयार होगा। अपराधियों का इस दौरान सत्यापन होना है। गुंडों पर कठोरतम कार्रवाई की ही जानी है।

आपसी विवाद होने पर दोनों पक्षों को बैठाकर बात करें प्रभारी- एसएसपी

किसी भी प्रकार के जमीन संबंधी प्रकरणों के लिए सेल का गठन हुआ है। सेल की भी समीक्षा होगी। इस दौरान मोहर्रम आने वाले हैं। इस दौरान ताजियों के जुलूस भी निकलते हैं। इनके अलावा अन्य सभी कार्यक्रम में होते हैं।

अभी से ही सभी थाना प्रभारी देख लें कि कहीं कोई भी विवाद तो नहीं है। विवाद होने पर दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर बात करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी ठीक से काम करने के लिए कहा। बैठक में एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद गंगवार आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here