नई दिल्ली: ‘चुनाव के दो महीने बाद निपटाए जाएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ’, जेल से निकलते ही केजरीवाल का बड़ा दावा?

0
567

AIN NEWS 1 नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक तरफ तो पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार को देश मे एक तानाशाही सरकार बताया। वहीं पर उन्होंने बीजेपी शासित कई सारे राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही जीतना चाहता है और वह है अमित शाह।केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी एक बहुत ही खतनाक मिशन पर काम कर रहे हैं और वह मिशन है ‘वन नेशन वन लीडर।’ वह पूरे विपक्ष के साथ-साथ अपने मुख्यमंत्रियों को भी निपटाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये इस चुनाव को जीत गए तो ये उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को दो महीने में निपटा देंगे। जिस प्रकार ये शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे और सुमित्रा महाजन का इन्होंने करियर ही खत्म कर दिया।

ये कर देगे सभी सीनियर लीडर्स की राजनीति खत्म कर दी: केजरीवाल 

उन्होंने अपने बयान मे कहा कि बीजेपी वाले I.N.D.I.A. गठबंधन से पूछते रहते हैं कि इनका पीएम फेस आख़िर कौन होगा? लेकिन मैं बीजेपी वालों से ही पूछता हूं कि आप बताओ आपका पीएम फेस कौन होगा? आप यह सोच रहे होंगे कि मैं आज ऐसा क्यों बोल रहा हूं, जबकि सभी लोग ये जानते हैं कि नरेंद्र मोदी को छोड़कर और कौन होगा देश का पीएम। बीजेपी ने पूरे 75 साल होने पर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब जब भी अगले साल सितंबर में मोदी जी खुद 75 साल के अब हो जाएंगे तो वह अपना पद छोड़ देंगे। उनकी इच्छा अमित शाह को इस बार पीएम बनाने की है। वोट भी वो उन्हीं के लिए ही मांग रहे हैं।

इनकी सभी राज्यों में इनकी सीटें इस बार कम हो रही: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि मेरा आंकलन है कि चार जून के बाद इनकी इस बार सरकार नहीं बन रही है। हर राज्य में इनकी सीटें काफी ज्यादा कम हो रही है। इनकी सीटे बढ़ कहीं नहीं रही तो भाजपा की सरकार आख़िर बनेगी कैसे? इस बार इनकी सिर्फ 200 से 220 सीटें आ रही हैं। इस बार आइएनडीआइ गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें आप पार्टी भी शामिल होगी। दिल्ली को इस बार पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। दिल्ली का एलजी आम जनता का ही एलजी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here