AIN NEWS 1उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद जिले की साहिबाबाद कोतवाली में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके ही बेटे समेत कुल छह लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का अब एक मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच कर रही है।राजेंद्रनगर सेक्टर-तीन निवासी कमलेश्वर सिंह ने अपनी शिकायत दी कि 27 मई की दोपहर दो बजे के क़रीब जीडीए अधिकारी वेद होम्स अपार्टमेंट के नीचे पूछताछ के लिए आए हुए थे।
इसके बाद बिल्डिंग के सभी लोग नीचे पहुंचे तो पार्किंग स्थल पर पहले से ही पिंकी चौधरी और उनके बेटे व अन्य कई लोगों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। इनके द्वारा दिए जा रहे गाली-गलौज का विरोध करने पर तीन चार साथियों ने उनके साथ मारपीट शुरू की और वहां महिलाओं ने हटाने का प्रयास भी किया तो उन्हें उन्होने गोली मारने की धमकी भी दी। स्थानीय लोगों ने इनसे अपनी जान माल का खतरा जताया है। इस पूरे मामले में पिंकी चौधरी को कॉल की गई लेकिन उनका फ़ोन नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है । इस पूरे प्रकरण में एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि अपार्टमेंट और उसके पास लगे सीसीटीवी कैमरों की सभी फुटेज को खंगाल रहे हैं।