AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के एक गांव में किसी के घर पर जाकर महिलाओं के सामने ही एक शख्स को कई बार गंदी गंदी गालियां देते हुए एक दारोगा जी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे यह दारोगा कह रहा है, “देख नहीं रहा है कि कौन खड़ा है…मारूंगा गोली… कहानी खराब कर दूंगा।”इस पूरे घटनाक्रम मे अब अयोध्या पुलिस ने X पर ही बताया , “संबंधित दारोगा को निलंबित कर दिया गया है, राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जा रही है।”
देखे विडियो
https://x.com/i/status/1794633682894151968