उत्तर प्रदेश: र‍िश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्‍शन टीम ने सुचना पर की कार्रवाई; मचा गया हड़कंप?

0
603

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने जिलाधिकारी आवास के सामने से ही रंगेहाथ पकड़ ल‍िया। लेखपाल ने एक दाखिल ख़ारिज करने के लिए पीड़ित से 50 हजार रुपए मांगे थे। लेकीन 20 हजार रुपए में यह बात तय हो गई थी। इस शिकायतकर्ता की सूचना पर पैसा गिनते हुए लेखपाल को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह पूरा मामला तहसील नवाबगंज का लेखपाल मनोज कुमार सिंह मसौली के ही भयारा ग्राम पंचायत में कार्यरत है। बड्डुपुर के खिंजना गांव निवासी मनोज करीब तीन महीने पहले ही बहादुरपुर ग्राम पंचायत से स्थानांतरित होकर भयारा आया था। ग्राम पंचायत भयारा के व्यक्ति शिकायतकर्ता मनोज आनंद ने खारिज दाखिल के लिए इस लेखपाल से संपर्क किया।

लेखपाल ने इसके लिए उससे मांगे थे कुल 50 हजार रुपए, 20 हजार पर तय हुई थी बात  

लेखपाल ने पीड़ित से कुल 50 हजार रुपए की मांग की। आनंद ने इतने पैसे देने में अपनी असमर्थता जताई। अंत में यह 20 हजार रुपए पर बात तय हुई। मंगलवार को ही पहले तो लेखपाल ने उन्हें कांशीराम कालोनी के पास मे बुलाया, लेकिन बाद में उन्होने स्थान बदल दिया। फिर डीएम आवास के सामने ही साईं स्वीट्स पर करीब दो बजकर 50 मिनट पर पीड़ित को बुलाया, जहां पर शिकायतकर्ता ने पहली किस्त के रुप मे पांच हजार रुपए की रकम दी।

टीम ने पकड़ा तो नोट ग‍िन रहा था लेखपाल

इस दौरान पैसों की गिनती लेखपाल कर ही रहा था कि टीम ने उसे वही पर धर दबोचा। आरोपी लेखपाल को लेकर टीम पहले कोतवाली लेकर पहुंची, यहां पर उससे पूछताछ कर बयान लिए गए। अंत में टीम उसे अपने साथ ही अयोध्या लेकर चली गई। अब इसे गोरखपुर की एंटी करप्शन जेल मे भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here