AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मेडिकल कालेज में शुक्रवार सुबह को AC में अचानक ब्लास्ट होने के बाद ही गायनी वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में भीषण आग लग गई। तीसरी मंजिल पर आग लगने से इस पूरी बिल्डिंग में ही धुआं भर गया। वैसे तो यह मेडिकल कॉलेज की एक पुरानी बिल्डिंग है। इस दौरान बताया जा रहा है कि मात्र 2AC की क्षमता वाली वायरिंग से कुल 6 AC चलाए जा रहे थे। इसी वजह से यह शॉर्ट सर्किट और इसपर लोड बढ़ने से ब्लास्ट के साथ ही एक AC भी फट गया।
इस पूरी बिल्डिंग में ही है ओटी कॉम्प्लेक्स
यहां हम आपको बता दें इस मेडिकल कालेज के जिस चार मंजिला इमारत में यह आग लगी है वो दरअसल पूरा ही ओटी काम्प्लैक्स है। इस काम्प्लैक्स के फर्स्ट फ्लोर पर तो जनरल ओटी, इसके सेकेंड फ्लोर पर ENT ओटी और इसके ही थर्ड फ्लोर पर गायनी ओटी है। और आग भी इसी फ्लोर पर लगी है।
हालांकि इस आग से अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नहीं हुई है। क्योंकि ये सभी ओटी 8 बजे के बाद ही चालू होते हैं। लेकिन यह आग उससे पहले ही करीब साढ़े 6 बजे लगी। इस दौरान वहा मरीज भी नहीं थे।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची
इस दौरान मेडिकल अस्पताल में लगी आग की सूचना के बाद यहां फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटर्स ने इस बिल्डिंग के बाहर और अंदर दोनों तरफ से ही पानी फेंका तब जाकर कहीं यह आग बुझी है। ब्लास्ट होने के बाद ही तुरंत बिल्डिंग से मेडिकल सेफ्टी इक्विपमेंट, बेड रोल, ऑक्सीजन सिलेंडर को भी मेडिकल स्टाफ ने बाहर निकाला।
बिल्डिंग से एंटी स्मोकर लगाकर निकाला गया धुआं
यहां आग लगने के बाद ही पूरे कांप्लेक्स में इतना ज्यादा धुआं भर गया कि बिना मास्क लगाए वहां खड़ा होना भी काफ़ी मुश्किल हो गया। अंदर भरे हुए धुएं को बाहर फेंकने के लिए वहा पर स्मोक अब्जॉर्वर लगाना पड़ा। ताकि अंदर भरा धुआं आसानी से वेंटिलेट हो सके। मौके पर थोड़ी देर बाद ही मेडिकल अस्पताल प्रिंसिपल आरसी गुप्ता भी पहुंचे।
इस पूरे घटनाक्रम मे चीफ फायर ऑफिसर संतोष राय ने बताया कि चार फ्लोर के इस अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लगी है। मौके पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां भेजी गईं और इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण से लगी जो बाद में एसी तक जा पहुंची। इस दौरान मेडिकल अस्पताल के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने भी बताया- यह अस्पताल का ओटी कांप्लेक्स है। गायनी ओटी के एसी में अचानक आग लगी है। ओटी 8 बजे के बाद ही शुरू होती है। आग उससे पहले ही लगी है। इसलिए किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है। अभी तक कितना नुकसान हुआ है यह कहना अभी मुश्किल है। आग कैसे लगी इसकी भी अच्छे से जांच कराई जा रही है।
Result of unscientific development in each field.