उत्तर प्रदेश: मात्र 15 सौ में खरीदते थे 50 लीटर अल्कोहल… फिर तैयार हो जाती ब्रांडेड के नाम पर नकली शराब, एसटीएफ ने किया भांडाफोड़?

0
420

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: एसटीएफ बरेली ने मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर-16 में ही एक नकली देसी और अंग्रेजी शराब बनाने की बड़ी फैक्टरी पकड़ ली है। पुलिस ने इस दौरान मौके से तीन आरोपियों को भी अपनी गिरफ्त मे ले लिया है। इन तीनों के कब्जे से अल्कोहल, बोतलें, होलोग्राम, ढक्कन, रेपर एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। ये आरोपी काशीपुर से अल्कोहल लगाकर यहां पर शराब तैयार कर उन्हे ब्रांडेड शराब की बोतलों में अच्छे से पैक करते थे। पकड़े गए इन आरोपी मे संभल और अमरोहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर और दरोगा राशिद अली और उनकी टीम काफ़ी लंबे समय से इन नकली शराब बनाने वाले गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी।उन्हें इस बारे में सूचना मिली कि मझोला के नया मुरादाबाद में एक मकान के पीछे कोई खाली प्लॉट में लोग काफ़ी सक्रिय हो जाते हैं। रविवार रात टीम ने नया मुरादाबाद सेक्टर 16 में ही छापा मार दिया। इस दौरान टीम ने वहा से संभल कोतवाली के शहजादी सराय निवासी महेंद्र, संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी हरिज्ञान और अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के ही खाता गांव निवासी सुरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। वे सभी आरोपी मौके पर नकली शराब को महंगी बोतलों में भरकर उन पर ढक्कन लगा रहे थे। इस दौरान टीम को मौके से ब्रांडेड शराब के कई सारे रेपर भी मिले हैं। मझोला थाने में ही इन आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। रविवार शाम को इन तीनों को ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया है।

एसटीएफ की पूछताछ में महेंद्र ने उन्हे बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी वाय साहब उर्फ मोनू मंडी गेट पर ही उन्हे बुला कर अल्कोहाल दे देता था। वह उन्हे 50 लीटर की एक केन 15 सौ रुपये में देता था। इसके अलावा यह आरोपी इंदौर से भी कुछ अल्काेहल मंगवाते थे।

छापे के दौरान टीम को इन आरोपियों के पास मिला ये सभी सामान 

इस नकली शराब की फैक्टरी से कुल 450 लीटर अल्कोहल, 69200 ढक्कन शराब गुलाब, फाइटर, रफ्तार, स्टैग, इंपीरियल ब्लू और ब्लेंडर्स प्राइड, कुल 20 हजार पन्नी ढक्कन सील करने वाली, कुल 25 हजार क्यूआर कोड होलोग्राम नकली, नकली शराब बनाने वाला रंग. कुल 2500 रेपर रायल स्टैग. दो परखनली के अलावा कुल 29 पव्वे देसी शराब, 58 खाली क्वार्टर देसी व अंग्रेजी, 10 फ्रूटी, 8 पीएम टेट्रा पैक, तीन मोबाइल और 3200 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

नया मुरादाबाद में ही बन रही थी नकली शराब पुलिस को इसकी भनक नहीं

यहां हम आपको बता दें मझोला के नया मुरादाबाद में ही नकली देसी और अंग्रेजी शराब बनाई जा रही थी। इस शराब को तैयार करने के बाद इसे दुकानों पर सप्लाई भी की जा रही थी, लेकिन मझोला पुलिस को इसकी कोई भी भनक तक नहीं थी। बरेली एसटीएफ यहां पहुंची और इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से काफ़ी बड़ी मात्रा में सामान भी बरामद किया जा रहा था।

इस पूरे प्रकरण में देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों से ही खुलेआम हो रही नकली शराब की बिक्री 

पकड़े गए इन सभी आरोपियों ने एसटीएफ को यह बताया कि वह नकली शराब बनाकर असली के रूप में ही देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में बेच दिया करते थे। आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम मे बताया कि अमरोहा के नन्हेड़ा अल्यारपुर स्थित देशी शराब की दुकान से ही इस नकली शराब को बेचा जाता था। इस दुकान का लाइसेंसी मदनपाल सिंह के नाम पर है।इसके अलावा अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के ही शाहपुर स्थित देसी शराब की दुकान से भी इस तरह की नकली शराब बिकती है। इस दुकान का लाइसेंस भी खलील अहमद के नाम है। इसके अलावा ठेका देसी शराब शेरगढ़ थाना गजरौला जनपद अमरोहा के ही सेल्समैन विपिन चौहान, ठेका देसी शराब मंडी चौक अमरोहा के ही सेल्समैन इमरान और ठेका अंग्रेजी शराब मंडी अमरोहा के ही सेल्समेन यादव भी हमारी यह नकली शराब बेचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here