बेहद शर्मनाक गाजियाबाद में छोटा हरिद्वार के शनि मंदिर के चेंजिंग रूम में मिला CCTV कैमरा:महंत के मोबाइल पर ही थी इसकी LIVE फीड, महिलाओं के कपड़े बदलते हुए क्लिप्स भी मिले?

0
903

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में मुरादनगर की गंग नहर पर छोटे हरिद्वार के नाम से चर्जित जगह से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहा पर शनि मंदिर के बाहर बने हुए चेंजिंग रूम के ऊपर एक CCTV कैमरा लगा हुआ मिला है। इस कैमरे की सभी लाइव फीड मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर ही थी।

इस चेंजिग रूम में बेटी संग कपड़े बदल रही थी एक महिला, तब पता चला

यहां हम आपको बता दें गाजियाबाद में मेरठ रोड पर एक कस्बा मुरादनगर है। यहां पर गंगनहर बहती है। काफ़ी लोग इसे छोटा हरिद्वार भी कहते हैं। इसी नहर के किनारे पर एक शनि मंदिर भी बना हुआ है। हर रोज यहां पर सैकड़ों लोग गंगनहर में स्नान करने के लिए आते हैं और मंदिर के दर्शन भी करते हैं। स्नान के बाद लोगो के कपड़े बदलने के लिए यहां पर एक चेंजिंग रूम शनि मंदिर घाट के ठीक बाहर ही बना हुआ है।

यहां पर ये पूरा मामला उस समय लोगो के सामने आया, जब मुरादनगर इलाके के एक गांव की ही महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ मे 21 मई को इस चेंजिग रूम में अपने कपड़े चेंज कर रही थी। इस महिला के मुताबिक, चेंजिंग रूम के ऊपर ही एक CCTV कैमरा भी लगा हुआ था।

इस दौरान आरोप यह है कि इस मंदिर का मुख्य महंत मुकेश गोस्वामी इस कैमरे की फीड को अपने ही मोबाइल पर लेकर इन सभी महिलाओं के कपड़े बदलने के दृश्य को देखता रहता था। इस महिला का ये भी आरोप है कि जब मैंने इस पर अपनी आपत्ति जताई तो महंत मेरे साथ मे बदतमीजी की और मुझे जान से मारने की धमकी दी।पुलिस को इस DVR से महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कुछ और क्लिप्स भी मिली हैं। पुलिस ने फिलहाल इस CCTV और उसका DVR को अपने कब्जे में ले लिया है। इस महंत के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल तो वो महंत फरार है।

अब इस महंत के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR, इसकी गिरफ्तारी को लगाईं गई पुलिस टीमें

गाजियाबाद पुलिस के DCP विवेक चंद यादव ने इस पूरे घटनाक्रम मे बताया- महिला की शिकायत पर महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ अब थाना मुरादनगर में 23 मई को ही एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जब इस प्रकरण की पूरी जांच की तो यह आरोप सही मिला।

यहां हम आपको बता दें सीसीटीवी चेंजिंग रूम के ही ठीक ऊपर लगा हुआ था और उसका फोकस सीधा चेंजिंग रूम पर ही था। हमें इस DVR से कुल 5 दिन की रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है, उसमें कई सारे आपत्तिजनक वीडियो मिली है। महंत के मोबाइल की जब पुलिस द्वारा जांच हुई तो उसमें भी इसके लाइव फीड पाया गया।DCP ने आगे कहा, महंत की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस टीमें लगाई गई हैं। अभी तक की जांच में ये भी साफ़ पता चला है कि महंत के खिलाफ मेरठ में एक और गाजियाबाद में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।

इस महंत ने पहले भी कब्जाई थी जमीन, बुलडोजर से ढहाई गई दुकानें

इस पूरे प्रकरण के बाद अब सिंचाई विभाग ने भी इस महंत पर अपना शिकंजा कस दिया है। दरअसल, मुरादनगर नहर के किनारे सिंचाई विभाग की ही जमीन है। महंत ने इस जमीन पर भी कब्जा करते हुए यहां 10–11 अस्थाई दुकानें भी बना ली थीं।

सिंचाई विभाग ने इस जमीन को खाली करने के लिए इस महंत को नोटिस भी दिया, लेकिन महंत ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए सिंचाई विभाग ने खुद बुलडोजर से शुक्रवार शाम को इन दुकानों को ढहा दिया।

इस पूरे प्रकरण मे महंत बोले– बंदर ने घुमाया था कैमरा, इसलिए इसका फोकस बदला

इस FIR के दर्ज होने के बाद मुरादनगर के ही कुछ स्थानीय पत्रकारों ने इस महंत मुकेश गोस्वामी से बात करके उनका पक्ष भी जाना। इस पर इन महंत का कहना था कि मंदिर की तरफ से यहां CCTV कैमरे लगवाए गए थे।

लेकीन चेंजिंग रूम के ऊपर कोई भी कैमरा नहीं लगा था। बल्के पोल पर लगे हुए कैमरे को बंदरों ने घुमा दिया, जिस वजह से ही उसका फोकस चेंजिंग रूम की तरफ हो गया था। मैंने इसके लिए इस महिला से माफी भी मांग ली है। हालांकि अब पुलिस द्वारा FIR होने के बाद महंत का मोबाइल भी ऑफ है और उनसे कही कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here